अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करें ‘ब्रीद इंटू द शैडोज़’ के साथ कई अन्य रोमांचक टाइटल्स

मुंबई, जुलाई, 2020: इस हफ्ते अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों को खुश करने के लिए अलग-अलग जोनर और भाषाओं में लेकर आया है लेटेस्‍ट एंटरटेनमेन्‍ट। रोमांचक अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज़ के प्रीमियर के साथ आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ। इस नये साइकोलॉजिक क्राइम थ्रिलर से बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल ऑनस्क्रीन डेब्यू कर रहे हैं और बहुत प्यार करने वाले पिता की भूमिका में हैं, जो अपनी खोई बेटी को खोज रहा है। इस शो से अभिनेता अमित साध सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की अपनी पुरस्कार-विजेता भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इसमें दक्षिण भारत की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक निथ्या मेनन भी हैं, जो अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। भारत और 200 से ज्यादा देशों तथा क्षेत्रों में प्राइम मेम्बर्स 10 जुलाई को ब्रीद इंटू द शैडोज़ के सभी 12 एपिसोड्स कई भारतीय भाषाओं, जैसे हिन्दी, तमिल और तेलुगू में देख सकते हैं।

जेफ वाडलो द्वारा निर्देशित सुपरनैचुरल-हॉरर फिल्म फैंटेसी आइलैंड आपका खूब मनोरंजन करने वाली है। फैंटेसी आइलैंड के इस ब्लूमहाउस वर्जन में पाँच लोग उसी नाम के एक द्वीप में जाते हैं। वहाँ उनके सपनों की फैंटेसी पूरी तो होती हैं, लेकिन बड़े ही डरावने अंदाज में। इस फिल्म में माइकल पेना, मैगी क्यू, लूसी हाले, आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं।

एक नजर
ब्रीद:इंटु द शैडोज़- 10 जुलाई
6 वर्ष की एक बच्ची को एक रहस्यमयी नकाबपोश उठा ले जाता है और बदले में अजीब मांग करता है। अपनी बेटी को बचाने के लिये डॉ. अविनाश सभरवाल को किसी की हत्या करनी है! इधर कबीर सावंत दिल्ली क्राइम ब्रांच के प्रतिकूल माहौल में न्याय ढूंढ रहा है। जब कबीर को अविनाश द्वारा की गई हत्याओं की जाँच का जिम्मा सौंपा जाता है, तब उसे झूठ, धोखे और दिमागी चालबाजी की नई दुनिया दिखाई देती है। अपनी लापता बेटी को ढूंढने के लिये अविनाश किस हद तक जाएगा?

फैंटेसी आइलैंड- 12 जुलाई
जब एक भव्य द्वीप का मालिक और संचालक कुछ मेहमानों को उनकी सबसे प्यारी फैंटेसीज का आनंद लेने के लिये बुलाता है, तब सभी भयभीत हो जाते हैं।
यह टाइटल्‍स प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होंगे। इसमें भारतीय टाइटल्‍स के ग्‍लोबल प्रीमियर जैसेकि गुलाबो सिताबो, सूफियम सुजातयम, पेंग्विन, भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे पाताल लोक, फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ एस1 व एस2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज और मेड इन हैवन और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।

error: Content is protected !!