नयी दिल्ली, 21 जुलाई, 2022: भारत के अग्रणी अर्ली लर्निंग एडटेक प्लेटफॉर्म क्रिएटिव गैलीलियो ने कलारी कैपिटल, अफर्मा कैपिटल, ईस्ट वेंचर्स, वैलिएंट एंप्लाईज इनवेस्टमेंट फंड और एजेंल निवेशकों से सीरीज ए फंडिंग राउंड में 75 लाख डॉलर जुटाने की आज घोषणा की। इसके साथ क्रिएटिव गैलीलियो की कुल फंडिंग एक करोड़ डॉलर पहुंच गई जिसमें पिछले साल अक्टूबर में प्री सीरीज ए राउंड के तहत 25 लाख डॉलर जुटाए जाने की घोषणा शामिल है।
70 लाख डाउनलोड्स के साथ यह कंपनी नए निवेश का उपयोग विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की नियुक्ति, परिचालन विस्तार, क्षेत्रीय भाषाओं में इस ऐप को पेश करने और इस प्लेटफॉर्म के अनुसंधान एवं विकास कार्य को मजबूती प्रदान करने में करेगी।
क्रिएटिव गैलीलियो की स्थापना जुलाई, 2020 में प्रेरणा ए झुनझुनवाला द्वारा की गई जिसमें निखिल नाईक ने सहयोग किया। तीन वर्ष से 10 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए देश में अपनी तरह का पहला चरित्र आधारित प्लेटफॉर्म क्रिएटिव गैलीलियो भारत में प्ले स्टोर में शीर्ष 20 एजुकेशन ऐप्स में शामिल है। इस कंपनी ने महज एक साल में देश के अग्रणी कंटेंट स्टूडियोज के साथ 20 से अधिक साझीदारी की है। दक्षिणपूर्व एशिया में विस्तार की व्यापक योजनाओं के साथ क्रिएटिव गैलीलियो ने ईबीएस कोरिया जैसा अंतरराष्ट्रीय गठबंधन हाल ही में शुरू किया है। ईबीएस कोरिया एक अग्रणी शैक्षणिक कंटेंट विशेषज्ञ प्रसारण कंपनी है।
इस फंडिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए क्रिएटिव गैलीलियो की संस्थापक प्रेरणा ए झुनझुनवाला ने कहा, “हम हमारे नए साझीदारों को कंपनी में लाकर उत्साहित हैं। पिछले वर्ष हमने हमारे डिजिटल एवं एजुकेशनल इक्वलिटी मिशन में उच्च गुणवत्ता के कंटेंट तक लाखों बच्चों की पहुंच सुलभ कराया है। हम चाहते हैं कि दुनियाभर में बच्चे अपने पसंदीदा किरदारों के जरिये सीखकर अपने शुरूआती वर्षों में अपना आधार मजबूत करें। इससे उनकी सूझबूझ बढ़ेगी और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
प्रेरणा ने कहा, “जल्द ही लांच होने जा रहा हमारा बहुभाषी प्लेटफॉर्म किरदार से सीखने की बच्चों की सबसे बड़ी दुनिया बन जाएगी जिसमें बुनियादी चीजें सिखाने के लिहाज से विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया पाठ्यक्रम शामिल होगा।”
कलारी कैपिटल के प्रबंध निदेशक वाणी कोला ने कहा, “हम प्रेरणा और निखिल के साथ हमारी साझीदारी मजबूत करते हुए उत्साहित हैं क्योंकि इन्होंने दुनियाभर में बच्चों के लिए सीखने का लाजवाब अनुभव उपलब्ध कराने की अपनी यात्रा जारी रखी है। पिछले छह महीनों में इन्होंने कम खर्च में जबरदस्त वृद्धि हासिल की है। क्रिएटिव गैलीलियो भारत के प्ले स्टोर पर शीर्ष 20 एजुकेशनल ऐप्स में लगातार बना हुआ है और इस उपलब्धि को हासिल करने वाला यह अकेला अर्ली लर्निंग ऐप है। यह इन संस्थापकों की अथक मेहनत का ही परिणाम है।“
ईस्ट वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर कोह वाई किट ने कहा, “हमें क्रिएटिव गैलीलियो का ईस्ट वेंचर्स के नेटवर्क में स्वागत करते हुए और उस क्षेत्र में एजुकेशन ईकोसिस्टम मजबूत करने में उनका सहयोग करते हुए बेहद खुशी है। हमें विश्वास है कि क्रिएटिव गैलीलियो का दृष्टिकोण मस्ती भरा सीखने का अनुभव उपलब्ध कराएगा और हम इस टीम से और अधिक इन्नोवेशन की उम्मीद कर रहे हैं।”
क्रिएटिव गैलीलियो बच्चों को खेल खेल में कंटेंट के जरिये और बातचीत के माध्यम से सीखने के लिए एक शानदार पाठ्यक्रम की पेशकश करता है और बच्चों के माता पिता को विस्तृत अपडेट मिलता है। होलोनआईक्यू ने हाल ही में भारत और दक्षिण एशिया से 100 सबसे उदीयमान एडटेक स्टार्टअप्स की वार्षिक सूची में क्रिएटिव गैलीलियो को सूचीबद्ध किया है।
