15 दिवसीय मोलेला कला कार्यशाला का समापन

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सरदारशहर, चूरू में प्राचार्य हरीश मीणा के निर्देशन में पीएम श्री स्कूल योजना में कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित टेराकोटा मोलेला लोक कला की 15 दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया।
इसमे विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया तथा टेराकोटा से कलाकृतियां बनाने का हुनर सीखा। मोलेला आर्ट के लिए प्रसिद्ध राजसमन्द के गांव मोलेला से आये कलाकारों अम्बालाल एवम राजू ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया और विद्यालय का आभार जताया। प्राचार्य हरीश मीणा ने प्रधान मंत्री मोदीजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के शिक्षण प्रशिक्षण की विविध परियोजनाओं से न केवल विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि विद्यालय में भी सकारात्मक वातावरण का संचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कलाओ के संरक्षण का बेहतरीन तरीका इन्हें विद्यालयों में लागू करना है जिससे भावी पीढ़ी न केवल कला में पारंगत होंगी बल्कि कला संस्कृति को जीवित रखते हुए कौशल विकास के साथ साथ सृजनात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी जिससे उनका मनोविज्ञान भी सकारात्मक होगा। इस दौरान विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार पारीक ने इस कार्यशाला के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करते हुए विद्यार्थियों की कृतियों की एक प्रदर्शनी के आयोजन का प्रस्ताव रखा । विद्यार्थियों ने अपनी बनाई हुई कृतियों को उत्साह के साथ सबके सामने रखते हुए बताया कि उनकी यह कार्यशाला बहुत ही आनंददायक और शिक्षाप्रद रही। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों ने भी कार्यशाला की प्रशंसा की।

error: Content is protected !!