सर कटी सरकार, कैसे लाएगी शहीद का सर?

नई दिल्ली। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि यूपीए सरकार खुद ‘बिना सर की सरकार’ है। वह शहीद हेमराज का सर कैसे लाएगी? उस वीर की माता, उस शहीद की माता, उन्हें माफ करे।

सामना में उद्धव ठाकरे ने यह भी लिखा है कि देश के ग्रहमंत्री सुशील कुमार शिंदे उस मां से यह कहेंगे कि जो हुआ उसे भूल जाओ। बेटे का सर काटने पर इतना आक्रोश क्यों? इस दुख को भुलाने के लिए सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी और हॉकी खिलाड़ियों को देश में न्योता दिया है।

पार्टी के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि सोनिया गांधी को असम जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के आंसू पोंछने के लिए समय मिल जाता है, लेकिन जिस जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों से मिलने का वक्त नहीं है।

इससे पहले पुंछ में पाक की करतूत पर शिवसेना ने बदले की बात कही थी। उद्धव ठाकरे ने पहले भी लिखा है कि भारत सरकार में हिम्मत है तो उसे पाकिस्तान में घुसकर उससे बदला लेना चाहिए, ऐसा करके ही एलओसी पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल पाएगी।

error: Content is protected !!