48 बार कोबरा के काटने के बाद भी जीवित है छंगू !

आप इसे अंध विश्वास कहें या जहरीले कोबरा से अधे़ड उम्र के छंगू लम्बरदार की जन्मजात दुश्मनी, जहरीला कोबरा अब तक उसे खदे़ड कर 48 बार काट चुका है, लेकिन हर बार वह मौत के मुंह से बच निकलता है। जहरीले सांप के कहर से बचने के लिए वह हर साल नाग पंचमी को नागवंशीय रिवाज से नाग देवता की पूजा-अर्चना करता है, फिर भी उसे कोई राहत नहीं मिल रही।

सपना बन जाता है हकीकत
यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के पनगरा गांव के शिवपुरा मजरे के रहने वाले 48 साल के छंगू लम्बरदार उर्फ सिद्दीक खां की जिंदगी की हकीकत है। जब वह 25 साल का था, तब से एक जहरीला काला कोबरा उससे जाती दुश्मनी भुना रहा है। रात में देखा गया सपना, दिन में हकीकत में बदल जाता है और सरेआम नाग उसे तमाम लोग की मौजूदगी में खदे़ड कर काट लेता है।

ताज्जुब की बात यह है कि सांप के जहर का असर किसी अस्पताल या अन्य गांव के ओझा कम नहीं कर पाते, सिर्फ उसके ननिहाल हुसेनपुर गांव का ओझा ही उसे होश में लाता है।

विष का नहीं होता असर
खासियत यह है कि दूर-दराज के इलाके में सांप काट भी ले तो वह जब तक हुसेनपुर नहीं पहुंच जाता, उसे बेहोशी नहीं आती है। कोबरा और छंगू के बीच 23 साल से चली आ रही जंग के पीछे उसका भाई शफीका अंधविश्वास को कारण मानता है। शफीका बताता है कि उसके पिता को जमीन में ग़डा धन मिला था।

छंगू ने जिद कर उस धन को खर्च करना चाहा। सांप ने सपने में मना किया, लेकिन वह नहीं माना। तब से यह कोबरा सपने में आने के बाद दिन में उसे काट चुका है। ऎसा अब तक 48 बार हो चुका है। वह बताता है कि सांप दूर-दराज इलाके में भी काटता है, पर ननिहाल हुसेनपुर पहुंचने तक जहर का उसके भाई पर कोई असर नहीं होता और अस्पताल या अन्य ओझा की झ़ाड-फूंक से ठीक नहीं होता, सिर्फ हुसेनपुर का एक ओझा ही ठीक करता है।

रीति रिवाज भी नहीं आ रहा काम
उसने बताया, ‘शंकरगढ़ का सपेरा दिलनाथ दो बार घर से काला नाग पक़ड कर ले जा चुका है, फिर भी राहत नहीं मिली।’ वहीं छंगू लम्बरदार के मुताबिक़ अब वह सांप के काटने पर जरा भी भयभीत नहीं होता है, काटने से पूर्व सांप सपने में आता है।वह बताता है कि सपेरों की सलाह पर वह सोने का सांप बनवा कर इलाहाबाद के प्रयागराज संगम में बहा चुका है और पिछले पांच साल से पूरे परिवार के साथ पनगरा गांव में सपेरा नासिर खां के घर जाकर नागवंशीय रिवाज से दर्जनों जहरीले सांपों की प्रत्यक्ष पूजा-अर्चना करता है, ताकि सांप के कहर से छुटकारा मिल सके, फिर भी छुटकारा नहीं मिल रहा है।

सांप पक़डने में माहिर नासिर का कहना है कि ‘सांप बदले की भावना से काटता है। हो सकता है,कभी उसने सांप पर हमला किया हो। इसमें अंधविश्वास जैसी कोई बात नहीं है।’

Comments are closed.

error: Content is protected !!