सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित

छतरपुर । सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2013-14 को आज सर्वसम्मति से अनुमोदित कर लिया गया। अनुमोदन हेतु बुलाई गई जिला इकाई की बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नाथूराम राय, सदस्यगण श्री कैलाश कुशवाहा, श्री टीकाराम लोधी, श्रीमती पार्वती अनुरागी सहित जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे, राज्य शिक्षा केंद्र की कार्यकारिणी सदस्य श्री लखनलाल चौरसिया, डीपीसी श्री एसके शर्मा एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री जेएन चतुर्वेदी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। कार्ययोजना में बालिकाओं हेतु 1311 पृथक शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। जिले के 1456 स्कूलों में 46 हजार 200 रनिंग मीटर बाउंड्रीवाल बनाए जाने, 10 वर्षों से अधिक पुराने 96 शाला भवनों की विशेष मरम्मत करने, प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों हेतु प्रधानाध्यापक कार्यालय सह भंडार कक्ष हेतु 395 भवनों की स्वीकृति के साथ-साथ 1399 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी ने राजनगर जनपद के प्राइमरी स्कूल अकोना, धौगुवां, गोमाखुर्द तथा भगुवा को मिडिल स्कूल में उन्नयन किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने इन प्रस्तावों के त्वरित परीक्षण हेतु डीपीसी श्री एसके शर्मा को निर्देशित किया। श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि कार्ययोजना में शिक्षा के अधिकार कानून के समस्त प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की आवश्यकता अनुसार नए स्कूल खोले जाने व स्कूलों के उन्नयन के प्रस्ताव कार्ययोजना में सम्मिलित हों। श्रीमती वालिम्बे ने यह भी कहा कि विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार हो। जिला पंचायत सदस्य श्री टीकाराम लोधी ने बड़ामलहरा विकासखंड के पनवारी, बंधाचंदोली, सरकना, कुड़ेला, बड़ेरा, बछरावनी, घुवारा, हलावनी, स्वारा तथा भेलदा स्कूलों में चहारदीवारी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। श्री कैलाश कुशवाहा ने नौगांव जनपद के कनेरा प्राइमरी स्कूल का उन्नयन मिडिल स्कूल में किए जाने का प्रस्ताव रखा। उपाध्यक्ष श्री नाथूराम राय ने स्कूलों में भेजे जाने वाली शिक्षण सामग्री के गुणवत्तापूर्ण होने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बीआरसीसी की टूर डायरी के नियमित संधारण का मुद्दा भी उठाया। बिजावर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुंदरबाई ने मिडिल स्कूल पिपट की बाउंड्रीवाल बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इकारा सरपंच श्री श्यामलाल अहिरवार ने इकारा एवं बरा के पुरवा स्कूलों की बाउंड्रीवाल बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने जिला इकाई की बैठक में प्राप्त हुए सभी प्रस्तावों का त्वरित परीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कार्ययोजना में स्कूलों में 99 हजार 200 रनिंग मीटर ग्रीन फेंसिंग लगाए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है। इसी तरह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु 180 रेंप एवं हैंडरेल बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल किया गया। विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं हेतु एक आवासीय बालिका छात्रावास बनाए जाने को भी अनुमोदन प्राप्त हुआ। शिक्षा सुविधाविहीन 48 बसाहटों में युक्तियुक्तकरण के माध्यम से प्राइमरी स्कूल खोले जाना प्रस्तावित किया गया है। सात प्राइमरी स्कूलों का उन्नयन युक्तियुक्तकरण के माध्यम से होगा जबकि नए 11 मिडिल स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया।

विधायक व सांसद निधि से बनेंगी सड़कें

छतरपुर । छतरपुर जनपद की ग्राम पंचायत खैरों एवं बरकोंहा में विधायक निधि से तथा खडग़ांय में सांसद निधि से नई सीमेंट कांक्रीट सड़कों का निर्माण होगा। सड़कों के साथ-साथ नाली निर्माण भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने सांसद एवं विधायक निधि तथा मनरेगा के कनवरजेंस से इन सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने बताया कि खैरों में गोकुल यादव के मकान से सुल्लू कुशवाहा के मकान तक 122.7 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 3.35 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। बरकोंहा में दशरथ शर्मा के मकान से पुलिया तक 99 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 2.69 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। खडग़ांय में फेरन सिंह के घर से सामुदायिक भवन तक 74.1 मीटर लंबे सड़कमार्ग हेतु 2.01 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु 3 करोड़ जारी

छतरपुर। जिले में संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भोजन पकाने हेतु धनराशि जारी कर दी गई है। मिडिल स्कूलों के लिए एक करोड़ 50 लाख 49 हजार 653 रुपए तथा प्राइमरी स्कूलों हेतु एक करोड़ 66 लाख 37 हजार 985 रुपए जारी हुए हैं। जिला पंचायत में एमडीएम के प्रभारी अधिकारी श्री एससी यादव ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे ने दो माह की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि एमडीएम संचालित करने वाले स्वसहायता समूहों के खाते में भेजी गई है।

ईशानगर, सटई और बिजावर मण्डल की कार्यकारिणी घोषित
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी ईशानगर मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, सटई मण्डल अध्यक्ष सुन्दर लाल प्यासी और बिजावर मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल और पार्टी के वरिष्ठजनों की सहमति से अपने-अपने मण्डलों की कार्यकारिणी घोषित की। इसमें क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि ईशानगर मण्डल में सुन्दर लाल गोस्वामी, सूरज पटेल, लल्ला बाई यादव, महेश अवस्थी, हरगोविन्द रावत और संतोष अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवं डॉ. रमेश रिछारिया, सुरेश गंगेले को महा मंत्री बनाया गया। कोषाध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल को एवं मंडल मंत्री बैजयंती खटीक, हीराबाई आदिवासी, नंदीलाल शर्मा, लक्ष्मी पाठक, राम सेवक यादव और परसराम यादव को बनाया गया। सटई मंडल में राजनारायण चौबे, प्रशान्त जैन, द्वारिका पटेल, जनक राजा, अवधेश गोस्वामी एवं रामकृपाल चौबे को मंडल का उपाध्यक्ष और रविकांत कुढे़रिया, राकेश बड़ौरिया को मण्डल महामंत्री बनाया गया। हरगोविन्द गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं मण्डल मंत्री कविता तिवारी, पार्वती रैकवार, सविता जाटव, सरवेश मिश्रा, राम सेवक यादव और राम कुमार दुबे को बनाया गया।
बिजावर मण्डल में नितिन तिवारी, छन्नू लाल चौरसिया, कल्याण यादव, वीरसिंह बुन्देला, सेवा बाई राजपूत और राकेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवं नीरज भटनागर, सुरेन्द्र तिवारी को महामंत्री बनाया गया। सुरेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं परसराम विश्वकर्मा, सुंदर तिवारी, हजरा अहिरवार, लक्ष्मी पवया, कृष्णा संसिया और गुलशन बेगम को मण्डल मंत्री का दायित्व दिया गया।

बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 10वर्ष का कठोर कारावास

छतरपुर। न्यायालय सत्र न्यायाधीश छतरपुर श्री विमल कुमार जैन ने बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 10वर्ष की कठोर कैद एवं 10 हजार के जुर्माना की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि आरोपी छोटू उर्फ रामकिशोर पुत्र मुन्नीलाल सोनी 35वर्ष निवासी ग्राम चहतारा जिला बांदा उत्तर प्रदेश अपने रिश्तेदार के यहां गौरिहार में तीन दिनों से रूका था। दिनांक 16.10.2011 की रात्रि करीब 1 बजे मकान की छत पर बैठा था जहां उसके रिश्तेदार की लड़की कल्पना (परिवर्तित नाम) उम्र 9 वर्ष भी थी। जिसके साथ जबरन उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर बलात्कार किया। कल्पना रोती हुयी अपने मां-बाप के पास आयी और उसने घटना के बारे में जानकारी दी। तलाश करने पर आरोपी छोटू गौरिहार तहसील के बाथरूम में मिला जहां से उसे पकड़कर थाना गौरिहार ले गए और आरोपी छोटू के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करायी। थाना गौरिहार के तत्कालीन एसआई एल.एन. जायसवाल ने विवेचना उपरांत मामला न्यायालय को सुपुर्द किया। लगभग 1 वर्ष तक चले विचारण उपरांत न्यायालय सत्र न्यायाधीश छतरपुर श्री विमल कुमार जैन ने आरोपी छोटू को धारा 376 (2) (एफ) आईपीसी के तहत दोषी पाकर 10वर्ष के कारावास के साथ 10 हजार के जुर्माना की सजा सुनाई। जुर्माना की राशि अदा न करने पर 2वर्ष का अतिरिक्त कारवास भी भुगताया जावेगा।

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!