हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में 21 गिरफ्तार

देहरादून के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने नौ कालगर्ल समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लड़कियां देहरादून, सहारनपुर, पश्चिम बंगाल, नेपाल, दिल्ली व पंजाब की रहने वाली हैं।

देहरादून निवासी कुख्यात सेक्स रैकेट संचालक कमल अग्रवाल व एक चार्टर्ड अकाउंटेंट इस गिरोह को संचालित कर रहे थे। ग्राहकों में गाजियाबाद, सहारनपुर व देहरादून निवासी वकील, इंजीनियर, व्यापारी और इंस्टीट्यूट संचालक भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चार कारें, 75 हजार नगद, 20 मोबाइल सेट, एक आइपैड व एक लैपटॉप मिला है।

एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि सीओ डालनवाला एमएस फरस्वाण के निर्देशन में नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह व एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी की टीमों ने बुधवार सुबह कोठी पर छापा मारा। वहां अलग-अलग कमरों में महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नौ कॉलगर्ल, दो रैकेट सरगना और दस ग्राहक शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि यह रैकेट इंटरनेट पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में कमल अग्रवाल, जतिन कुमार व केतन शर्मा (भूतेश्वर मंदिर रोड माधव विहार, सहारनपुर), नीरज शर्मा (तोता चौक, बृज विहार, थाना मंडी, सहारनपुर), भूपेंद्र गिरि, संजय यादव व विनय कुमार (ग्राम बमेठा, गाजियाबाद), रजनीश कुमार (पटेल मार्ग, गाजियाबाद), योगेश शर्मा (शास्त्रीनगर, गाजियाबाद), धमेंद्र गिरि (सिटी नेहरूनगर, गाजियाबाद), सतनाम सिंह (आनंद चौक, देहरादून) व दीपक निवासी (इंद्राकालोनी, दून) शामिल हैं।

पकड़ी गई लड़कियों में दो देहरादून, दो दिल्ली, एक पश्चिम बंगाल, एक पंजाब और दो नेपाल की रहने वाली हैं। कमल व सतनाम गिरोह के सरगना हैं। पुलिस अब इस मामले को और खंगालने में जुटा है।

error: Content is protected !!