ढांचा विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के मामले में 19 लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप निरस्त करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने में हुई देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने मामले में सीबीआई को अतिरिक्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए और समय देने से इन्कार करते हुए कहा कि वह विशेष अदालत और हाई कोर्ट के रिकॉर्ड पर ही सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से ढांचा ढहाए जाने की साजिश रचने मामले में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है।

इससे पहले हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ साजिश का आरोप निरस्त करने के निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था। सीबीआई ने फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी। मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।

error: Content is protected !!