कांग्रेसी सांसद ने मोदी को बताया शेर, राष्ट्रीय संत

महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद विजय दर्डा ने अहमदाबाद में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में मोदी को गुजरात का शेर बताते हुए उन्हें राष्ट्रीय संत का दर्जा दे डाला। हालांकि अपने बयान पर बाद में दर्डा ने सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मैंने उनको राष्ट्रीय संत नहीं कहा। उन्होंने कहा शेर भक्षक नहीं, रक्षक होता है। दर्डा ने कहा कि वे जैन समाज के है और जैन समाज में शेर पुरूषार्थी को कहा जाता है। शेर का दूसरा अर्थ भक्षक भी होता है। कार्यक्रम जैन समाज का था इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं था।

इस कार्यक्रम में मोदी के अलावा बाबा रामदेव भी उपस्थित थे। दर्डा के बयान पर मोदी ने कहा कि मुझे तो अब यह चिंता सताने लगी है कि भाई दर्डा ने मुझे शेर तो कह दिया पर कल तक उन्हें उनकी पार्टी से नोटिस न मिल जाए। क्योंकि कांग्रेस में सबसे बड़ी अनुशासनहीनता मोदी की तारीफ करना ही माना जाता है।

जिस तरह सिर्फ मेरा इंटरव्यू लेने पर सपा के सांसद शाहीद सिद्दकी को पार्टी ने निकाल बाहर कर दिया वैसा ही कांग्रेस कही दरडा के साथ न कर दे। मंच पर मौजूद बाबा रामदेव ने भी मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो देश के लिए जीता हो, देश के लिए कुर्बानी को हमेशा तैयार रहे उसकी तारीफ तो होनी ही चाहिए।

 

error: Content is protected !!