अब बोली लगाइए और पाइए VIP नंबर

दिल्ली में कार या अन्य वाहनों के लिए VIP नंबर पांच लाख रुपए में मिलेगा। दिल्ली सरकार ने इस तरह के नंबरों के लिए शुल्क नीति को अंतिम रूप दे दिया है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मंत्रिमंडल ने श्रेणी विशेष में उपलब्ध नंबरों को खुली बोली के आधार पर नीलाम करने का फैसला किया है। यह बोली पखवाड़े दर पखवाड़े होगी। दीक्षित ने कहा कि इन नंबरों की नीलामी से मिलने वाली राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगी।

नंबरों की प्रत्येक सीरीज में 0001 की वीआईपी नंबर श्रेणी में आरक्षित मूल्य पांच लाख रुपए होगा। इसी तरह 0002 से 0009 तक के नंबरों के लिए आरक्षित मूल्य तीन लाख रुपए, 0010 से 0099 जैसे नंबरों के लिए दो लाख रुपए होगा। इसी तरह 0786, 1000, 1111, 7777, 9999 जैसे नंबरों के लिए आरक्षित मूल्य दो लाख रुपए होगा।

0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333 से लेकर 0999 तक के समान नंबरों के लिए आरक्षित मूल्य एक लाख रुपए होगा। इसी तरह 2000, 8000 और 8888, 9000, 0101, 0108, 1008, 1313 जैसे नंबरों के लिए एक लाख रुपए देना होगा।

error: Content is protected !!