अलीगढ़ में सड़क हादसे में आठ बच्चों की मौत

aligarh road accident 01अलीगढ़। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले तीन परिवारों के लिए मंगलवार का दिन अमंगल बनकर आया। रात करीब नौ बजे क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में ईटों से भरा ट्रक झुग्गियों पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर आठ बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर घंटों कोहराम मचा रहा। सभी शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर मेडिकल कालेज के शवगृह भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक, बिहार में भागलपुर जिले के भीपुर क्षेत्र के मिल्क गांव के तीन परिवार बच्चों के साथ यहां क्वार्सी क्षेत्र के मोहन नगर, नगला पटवारी में सड़क किनारे 25 साल से झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। मंगलवार रात करीब नौ बजे तीन झुग्गियों के बाहर बच्चे खेल रहे थे, जबकि बड़े झुग्गियों में भोजन कर रहे थे। तभी ईटों से लदा ट्रक असंतुलित होकर झुग्गियों पर पलट गया। बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर भीड़ जुट गई और बच्चों को ट्रक के नीचे से निकालने की कोशिश की जाने लगी। ट्रक के नीचे बच्चों के दबे होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा। क्रेन बुलाई गई, मगर वो भी पलट गई, जिसकी चपेट में आने से कई लोग बच गए। कुछ देर बाद पहुंची दूसरी क्रेन ने ट्रक को हटाया। उसके बाद आठ बच्चों के शव निकाले गए। सभी शवों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कालेज भेजा गया। हादसे में मरने वालों में शमीम के पांच बच्चों में खुशबू (6), जरीना (8), शबाना (9), कौशर (12), हाजिरा (4) थे। इनके अलावा अकरम (3) व इमराम (पांच माह) पुत्रगण सईम शाह और सुहैल (5) पुत्र जफर थे। हादसे में सईम व फूलजहां के अलावा ट्रक चालक भी घायल हो गया।

error: Content is protected !!