बहन के कातिलों को सजा दिलाने के लिए फेसबुक पर मांगी मदद

facebok 01बरेली । बहन के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक भाई ने देशभर के लोगों से मदद मांगी है। भाई ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक का सहारा लिया है। मधु वांट्स जस्टिस के नाम से पेज डेवलप भी कर दिया है। खास बात यह है कि पूरे देश की जनता इस पेज से जुड़ती नजर आ रही है। गुरुवार को बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचे नीरज ने बहन मधु की दर्दभरी दास्तां भी बयां की। मदनपुरी, पश्चिमी सागरपुरी, नई दिल्ली निवासी नीरज ने बताया कि बहन मधु की शादी 2010 में बरेली के सिरौली ग्राम के रम्पुरा के शिशिर माहेश्वरी से हुई थी। ससुरालीजन बाद में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। पैसे न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। विगत चार मार्च को मधु का फोन आया कि उसकी जान को खतरा है। जब भाई उसकी ससुराल पहुंचा तो देखा कि बहन का शव पड़ा हुआ है और ससुरालीजन फरार हैं। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।

वक्त गुजरता जा रहा है, लेकिन अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पीड़ित पक्ष अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर थक चुका है। इसके बाद ही फेसबुक पर मधु वांट्स जस्टिस के नाम से पेज डेवलप किया और पूरे देश के लोगों से न्याय की गुहार लगाई है। बहन की मौत के लिए जिम्मेदार ससुरालीजनों का प्रोफाइल भी इसी पेज पर अपलोड कर दिया गया है, ताकि दुनिया उन चेहरों को देख सके।

error: Content is protected !!