अब देश का कर्ज चुकाना है: मोदी

modi-eyes-prime-minister-post-says-wants-to-repay-indias-debtगांधीनगर। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकास के काम करके गुजरात का कर्ज उतार दिया है, देश का कर्ज उतारना बाकी है। उन्होंने कहा, इंसान अनुभव से ही सीखता है। विकास टुकड़ों-टुकड़ों में ही किया जा सकता है,इसके लिए जन भागीदारी का मॉडल श्रेष्ठ है।

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सचिवालय के कांफ्रेंस रूम में उद्योगपति व शिवा सीमेंट के मुख्य प्रबंध निदेशक आर पी गुप्ता की पुस्तक टर्न अराउंड इंडिया का विमोचन करने के बाद कहा, गुजरात ने देश-दुनिया को विकास करके दिखा दिया है कि माहौल व हालात कैसे भी हो काम किया जा सकता है। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने से सूबे में बीमारियां कम हुई। गांवों में 24 घंटे बिजली-पानी होने से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। जीवन स्तर सुधरा है। इसी के चलते शहर की ओर पलायन में 30 फीसद की कमी आई है। मोदी ने कहा, गुजरात में लोगों की सोच बदली है। वे विकास में भागीदार हो रहे हैं। इस मौके पर आरपी गुप्ता ने कहा,पिछले डेढ साल से वह पुस्तक लेखन में जुटे थे इसमें वैश्विक चुनौतियों के साथ ही उन्हें अवसर में बदलने जैसे मुद्दों का भी उल्लेख है।

error: Content is protected !!