गोवा समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक की सीमा बढ़ी

पणजी। गोवा के समुद्र में मछलियों की कमी न हो जाए इसलिए मछली पकड़ने की अवधि पर लगाई रोक की अवधि को बढ़ाकर 70 से 75 दिन कर दिया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल करने वाले मछुआरों को गोवा सरकार इस अवधि में समुद्र में नहीं जाने के लिए मुआवजा दे सकती है। अब तक रोक की अवधि 45 दिन की थी।

पर्रिकर ने कहा,’मछलियों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए मछली पकड़ने पर कम से 70-75 दिनों तक की रोक लगानी होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय तटरक्षक की गोवा में तैनात इकाई इस अवधि में यह देखेगी कि पड़ोसी राज्यों की मछली पकड़ने वाली नौकाएं गोवा के समुद्र में न आएं। अब तक गोवा में 15 जून से 31 जुलाई तक मछली मारने पर रोक थी। लेकिन यह रोक सिर्फ बड़ी मशीनों से मछली पकड़ने वालों पर लागू है। छोटे पारंपरिक मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक नहीं है।

error: Content is protected !!