तलवार दंपति ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

arushi talwarनई दिल्ली। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी डा. राजेश तलवार और डा. नूपुर तलवार ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में तलवार दंपति ने 313 के तहत दर्ज होने वाले बयानों को चुनौती दी है। साथ ही उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि पहले जिन गवाहों की गवाही और बयानों को सीबीआइ खारिज कर चुकी है उनके दोबारा बयान लिए जाएं। इससे पहले तलवार दंपत्ति की ऐसी ही एक याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट खारिज कर चुका है।

इससे पूर्व गुरुवार को डा. तलवार से सीबीआइ अदालत ने कुल 805 सवाल पूछकर उनका बयान पूरा करा दिया। डा. राजेश से कुल 101 सवाल पूछे गए। दूसरी आरोपी डा. नूपुर तलवार का बयान शुरू हो गया। अदालत ने पहले दिन डा. नूपुर से कुल 177 सवाल पूछे। जवाब में डा. नूपुर ने कहा कि आरुषि का पोस्टमार्टम करने वाले डा. दोहरे ने जो बयान अदालत के समक्ष दिया, वह सीबीआइ के दबाव में दिया है। डा. नूपुर ने यह भी कहा कि तत्कालीन एसडीएम संजय चौहान घटना स्थल पर नहीं आए। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में अब इस मामले की सुनवाई 27 मई को निश्चित की गई है।

error: Content is protected !!