सतर्कता के साथ जुट जाए कार्यकर्ता-किरण

s1s2राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमन्द विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें कहा मतदान के लिए अंतिम पाँच दिन शेष रह गये है। ऐसे में एक जुट होकर सतर्कता और अधिक सक्रियता के साथ हर बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता लग जाए।
वे मंगलवार को जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गिलुण्ड के जैन उपासरा स्थान पर कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। विधायक माहेश्वरी नें कहा ऐसे समय में प्रलोभन देने की कांग्रेस की परम्परागत प्रवृति को ध्यान में रखकर चाक चौबंध रहे और अपने अपने कार्य मे लग जाए। पूरे आत्म विश्वास से लबरेज विधायक माहेश्वरी ने कहा कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह अबकी बार कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ कर देगी। कहा कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त जनता लोक लुभावन घोषणाओं, बरगलाने और छलावा करने की कांग्रेस सरकार की राजनिती और विकास के नाम पर झूठ बोलने के गुब्बारे की हवा निकालने के लिए जनता आमादा है।बैठक में ग्राम पंचायत जवासिया, कुण्डिया, गिलुण्ड व खड़बामणिया, क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जहां विभिन्न व्यवस्थाओ पर चर्चा कर जिम्मेदारी तय की गई। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान पील चावल लेकर पहुँची विधायक माहेश्वरी नें क्षेत्र के दौरे पर आमजन से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या मे मतदान कर पूरा समर्थन व सहयोग करने का आन्हान किया और एक दिसम्बर को वोटिंग मशीन का पहला बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मनुहार की
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत रेलमगरा तहसील क्षेत्र का दौरा किया जिसमे ग्राम पंचायत पनोतिया के ग्राम जीवाखेड़ा, ग्राम पंचायत गिलुण्ड, कुरज के माण्डपिया का खेड़ा, वाड़ि.या, ग्रामपंचायत गोगाथला के माऊ, ग्राम पंचायत चौकड़ी ग्राम भूरवाड़ा, पीपली अहिरान के प्रेमपुरा, कुरज के कालामाना, गाडरियावास, कुरज, कानाखेड़ा व जीतावास क्षेत्र में दौरा कर जनसम्पर्क किया और भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन की अपील की। जनसम्पर्क के तहत विधायक माहेश्वरी नें आम राहगीर से व खेत में कार्यरत किसानों से रूक कर संवाद किया और मत समर्थन की अपील की।
इसदौरान सभी जगह ग्राम वासियों नें विधायक माहेश्वरी का साड़ी इकलाई व फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया बैठक व जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल महामंत्री प्रकाश खेरोदिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लेहरूलाल जाट, पूर्व सरपंच अरूण बोहरा, रोशनलाल टुंकलिया, भागीरथ जाट, लक्ष्मण सिंह राजपूत, राजेन्द्र व्यास, गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत, नन्दलाल लढ्ढा, जमनादास वैष्णव, किशन जाट, भगवतीलाल आंचलिया, भगवान लाल जाट, पृथ्वीराज जाट, गोपीलाल कुमावत, शंभु सनाढ्य, प्रभुलाल सनाढ्य, राधेश्याम शर्मा, मिठ्ठुलाल टेलर, हिम्मत सोनी, पन्नालाल टेलर, जगदीश मण्डोवरा, चेतन शर्मा, सुरेश लावटी, श्याम सोनी, मुरली खटीक, मांगीलाल रैगर, नारायण अहीर, मांगीला गाडरी, लाल मोहम्मद, रतनलाल जाट, अनिल जाट, रतन सुथार, शंकर माली, मांगीलाल माली, खेमराज माली, नाथुसुखवाल, मांगीलाल कुमावत, कमला शंकर शर्मा, गणेश कुमावत ,कनीराम गाडरी, डालचन्द कुमावत व कई कार्यकर्ता उपस्थि रहे।
भाजपा प्रत्याशी माहेश्वरी का बुधवार का कार्यक्रम
भाजपा प्रत्याशी व विधायक किरण माहेश्वरी बुधवार को प्रातः 7 बजे से ग्राम पंचायत बामण टुंकड़ा, 11 बजे कांकरोली मे सोनी समाज के साथ बैठक , सांय 6 बजे ग्राम पंचायत पीपली आचार्यन में और रात्री 9 बजे कांकरोली में जैन समाज की बैठक में शरीक होगी व जनसम्पर्क भी करेगी।

भाजपाई कार्यकर्ताओं नें किरण माहेश्वरी के समर्थन में किया जनसम्पर्क
राजसमन्द। भाजपाई कार्यकर्ताओं नें मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में विभिन्न् टोलियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में जनसम्पर्क व पत्रक बांटकर भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन की अपील की।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि कुमावत समाज गुजरात के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, उदयपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, राजसमन्द प्रधान देऊ बाई खटीक, पार्षद गोपी देवी कुमावत, कांता पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, खुशकमल कुमावत, गिरीराज कुमावत, व कई कार्यकर्ताओं नें ग्राम पंचायत भाणा, लवाणा, व एमडी क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया । ऐसे ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष लता मादरेचा, पूर्व पार्षद जशोदा वैष्णव, आशा साहू, लीलावती ठाकुर, आशा गेलड़ा, नें पुलिस क्वाटर, चपलोतों की गली, सहलोत मोहल्ला, सेवाली, राणा राजसिंह नगर, रैगर बस्ती, व कलाल वाटी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इसी प्रकार नगर परिषद उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, पूर्व पार्षद दिलदार हुसैन, राजीव पाठक, खलील डायर, देशबंधुराका, मनोज जावड़िया, मोनु त्रिपाठी, देवीलाल जटिया, बालकिशन जटिया, हिम्मत टेलर, कान्ता पालीवाल व कई कार्यकर्ताओ नें वार्ड नं. 25 व 26 के माटा मोहल्ला, संतोषी नगर, धौरा मोहल्ला, क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया। पार्षद विशाखा, पार्षद राजेश पालीवाल, तिवारी प्रजीत तिवारी, रमेश शर्मा, भोमराज जिंगर, हजारीलाल कुमावत, कमेलश कुमावत व कार्यकर्ताओ नें कृष्णा नगर, लक्ष्मी माता मंदिर, वाल्मिकी समाज बस्ती, मुखर्जी चौराहा क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया।
महिला मोर्टा नगर मण्डल द्वारा वार्ड नं. 9 व 15 में जन सम्पर्क किया जिसमें सविता शर्मा, सरोज सोनी, लता मादरेचा, रत्नागिरी गोस्वामी, आयुशी सनाढ्य, आशा साहू, मधु चोरड़िया, लाडदेवी मेहता नें क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।
भाजयुमो जिला महामंत्री मोहन कुमावत, मनोज जावड़िया, देशबंधु रांका, चन्द्रेश कुमावत, गिरीश पालीवाल, व कार्यकर्ताओ नें ग्राम पंचायत भाटोली, नान्दोली, व एमडी क्षेत्र मे जनसम्पर्क किया।
शांति कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत
भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी का नगर परिषद क्षेत्र के शांति कोलोनी में पहुचने पर स्थानीय जनता नें भव्य स्वागत कर, उन्हे वहां से भारी मतो से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों नें कुछ प्रमुख समस्याओं से विधायक माहेश्वरी को अवगत कराया। जिस पर उन्होनें चुनाव के बाद समस्या समाधान करवाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, नप उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, जिला कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, पार्षद राजेश पालीवाल, शम्भु हिंगड़, यशवन्त सिंह, पुष्पराज उपाध्याय, पुरूषोत्तम पालीवाल, सहित अनेक महिलाऐं व पुरूष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!