दिषा फाउण्डेषन की ओर से रोटरी यूथ लीडरषिप अवार्ड कार्यक्रम

disha-logoविषेष बच्चों के लिए कार्यरत दिषा फाउण्डेषन की ओर से आगामी 22 दिसम्बर से लेकर 24 दिसम्बर तक ‘रोटरी यूथ लीडरषिप अवार्ड’ (रायला) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब की सहभागिता से निर्माण नगर-सी स्थित दिषा परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का 22 दिसम्बर को सुबह 9ः30 बजे आगाज होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निःषक्तजन आयोग की चेयरपर्सन रेनू सिंह होंगी। विषिष्ट अतिथि रायला के इषविन्दर सिंह, अनिल अग्रवाल और डॉ. विक्रान्त माथुर होंगे। कार्यक्रम में जयपुर सहित कोटा और उदयपुर के करीब 50 से अधिक विषेष बच्चे (मानसिक विमंदित, श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित) शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगातार तीन दिनों तक विभिन्न सत्र आयोजित होंगे, जिनके जरिये विषेष बच्चों को बोलने, सुनने और समझने के विषेष तरीके सिखाये जाएंगे। इसके अलावा इन बच्चों को लीडरषिप के गुर भी सिखाये जाएंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन शुभारम्भ के बाद विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। इसी तरह कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 दिसम्बर को भी विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिन 24 दिसम्बर को क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित होगी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तीनों दिन लगातार कार्यक्रमों की श्रंृखला जारी रहेगी। इनमें मोटिवेषन वर्कषॉप, लक्ष्य निर्धारण, कम्यूनिकेषन, पब्लिक स्पीकिंग, टीम वर्क और लीडरषिप जैसे विषयों पर विभिन्न सेषन आयोजित होंगे। इन सभी सत्रों में प्रदेषभर से विभिन्न विषयों के विषेषज्ञ शामिल होंगे।
कार्यक्रम: रोटरी यूथ लीडरषिप अवार्ड (रायला)
उद्घाटन: 22 दिसम्बर, 2013 को सुबह 9ः30 बजे
आयोजक: दिषा फाउण्डेषन एवं रोटरी क्लब
दिनांक-समय: 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2013 तक
स्थान: दिषा परिसर, निर्माण नगर-सी, जयपुर
-कविता अपूर्वा वर्मा
निदेषक, दिषा
निर्माण नगर-सी, जयपुर
मो.: 8233788887
फोन: 0141-2393319, 2391690

error: Content is protected !!