जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ है-मानवेन्द्र

manvendraबाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप पूरे ध्यये के साथ काम करके जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार की मंशा के अनुसार आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में गंभीरता नहीं दिखायी गयी, तो ऐसे अधिकारियरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएगे।
 मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे और उन्हें सरकार द्वारा पहुंचार्इ गर्इ राहत का अहसास होना चाहिए। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों ने विधायक को स्टाफ की कमी की बात कही। मानवेन्द्र ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर स्टाफ की समस्या के स्थायी समस्या के समाधान के प्रयास करेगें, लेकिन तब तकउपलब्ध स्टाफ और संसधानों के साथ अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं के समाधान में जुट जाए। उन्होनें कहा कि वे स्टाफ और संसाधनों के प्राथमिकता से आवंटन के पूरे प्रयास किए जाएगें।
 मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें। मानवेन्द्र ने अवैघ कनेक्शनों को गंभीरता से लेते हुए जलदाय और विघुत विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होनें कहा कि ना तो लोग चाहते है अवैध कनेक्शन हो और ना ही सरकार, ऐसे में अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेे। उन्होंने बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि जहां-जहां पानी की लार्इन पूरानी हो रखी हैं और क्षतिग्रस्त हैं,
तत्काल बदलकर नर्इ बिछार्इ जाए या मरम्मत की जाए ताकि गर्मी के मौसम से पूर्व आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिखाए। उन्होंने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी से कहा कि वह जिले में जहां-जहां बिजली चोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं, उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि बिजली चोरी रूकने से बिजली की कमी को काफी कम किया जा सकता हैं और इस बिजली को किसानों को पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा सकती हैं। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं डिस्काम से अधीक्षण अभियंता मौजुद थे। अधिकारियों ने भी शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को आश्वस्त किया कि आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जनता हो राहत पहुंचार्इ जाएगी
 chandan singh bhati
error: Content is protected !!