वसुंधरा राजे की टीम गुजरात जाएगी

vasundhara 3जयपुर। लोकसभा चुनावों में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के मिशन-26 को पूरा करने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में भाजपा नेताओं की एक टीम गुजरात में मोर्चा संभालेगी। राजस्थान से भाजपा विधायक, संगठन के पदाधिकारी और जातिगत संगठनों में आधार रखने वाले 50 से अधिक नेता गुजरात में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। राजस्थान से सटे गुजरात के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालने के लिए भाजपाई आज रवाना हो गए। ये नेता अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, वड़ोदरा, पालनपुर सहित गुजरात के विभिन्न शहरों में रहने वाले राजस्थानी मतदाता एवं जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार करेंगे। गुजरात भाजपा के प्रभारी और राजस्थान के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर पिछले दो माह से गुजरात के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गुजरात में आधा दर्जन चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाने के साथ ही मोदी लहर पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान कांग्रेस के करीब 100 नेताओं को गुजरात में लगाया गया है। ये नेता वहां प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। अशोक गहलोत ने गुजरात में रहने वाले व्यापारियों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए सामूहिक भोज के कार्यक्रम भी तय किए है।

error: Content is protected !!