दो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश

manvendraबाड़मेर / शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी केा पत्र लिखकर शिव विधानसभा क्षैत्र के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षैत्रों मे दो दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि शिव क्षैत्र के रामसर गडरारोड़ गिराब एंव बन्धड़ा क्षैत्र के दर्जनों गावों मे पेयजल समस्या है। उक्त क्षैत्रों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। उन्होने साफ लिखा कि अधिकारी खराब पड़े पेयजल स्रोेतों की समुचित देखरेख नहीं करते है। मोनेटरिंग के अभाव में क्षैत्र मे पेयजल की बड़ी किल्लत हो गई है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि बंधड़ा क्षेत्र के 15दिनों से टयूबवेल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति आसपास के गांवों में ठप पड़ी है। जिसकें कारण दो दर्जन से अधिक गांवो मे पेयजल से वंचित है।ऐसे में विभागीय अधिकारियो की जनता के प्रति जवाब देही के प्रति लापरवाही दर्शाती है।
उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रामसर,गडरारोड़ एंव गिराब बन्धड़ा क्षैत्र में खराब पड़े टयूबवेल देा दिन के भीतर दुरूष्त कर जनता को राहत पहुचावे।साथ ही रामसर मुख्यालय पर प्रतिदिन 5 से 6 पेयजल टैकरों की व्यवस्था प्रतिदिन कर जनता को राहत पहुंचावें । मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट लिखा कि शिव क्षै़त्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के प्रति विभागीय अधिकारियो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । क्षैत्र मे पेयजल आपूर्ति संबंधित जनता की शिकायतो का तत्काल निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जावेगी । मानवेन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिव विधानसभा क्षैत्र के समस्त गावों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति कि जावे कोई भी गांव पेयजल से वंचित नहीं रहें ।

केबल तार चोर गिरफतार
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा पवन उर्जा केबल चोरों के विरूद्ध धड़पकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को तीन तार चोरी के अभियुक्तों को गिरफतार करने मेें सफलता प्राप्त की।
ज्ञात रहे कि पैम्पसिंह सुरक्षा अधिकारी विण्ड वल्र्ड इण्डिया लि0 ने सरहद कीता मंे लगे पवन उर्जा संयंत्रों में केबल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देशन में श्रवण कुमार सउनि के नेतृत्व में प्रहलादसिंह, कलदान, शोभसिंह, हजारसिंह जवानों की विषेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को कीता सरहद से मुल्जिमान प्रेमसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, भाखरसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, शम्भुसिंह पुत्र कंवराजसिंह निवासी कीता को दस्तयाब किया। आरोपियों को रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ व माल बरामदगी की जाएगी।

जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाला मुलजिम सलाखों के पिछे
पुलिस थाना लाठी द्वारा कल दिनांक 28.06.2014 को जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाले मुलजिम को गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया गया। ज्ञात रहे कि जोधपुर जिले के लूणी थानाधिकारी द्वारा फींच निवासी पप्पूराम पुत्र भूराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश की कि वह जोधपुर की न्यू बालाजी ट्रोसपोर्ट के ट्रक का चालक है। गुरूवार की शाम करीब साढे पांच बजे मोहनगढ से जिप्सम भरकर खलासी श्रवण कुमार के साथ जोधपुर की तरफ जा रहा था। वह शाम करीब साढे सात बजे चांधन बस स्टेण्ड पर चाय पनी के लिए एक होटल में आ गया। चाय पीकर बाहर आए तो जिप्सम से भरा ट्रक गायब था। जो कोई चोर चुरा कर ले गया। जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज जाॅच शुरू की गई । दौराने तलाशी शुक्रवार की सुबह ट्रक चांधन-लाठी मार्ग पर सड़क के किनारे पलटी खाया हुआ मिला। दौरान तफतीश ट्रक खींवसर निवासी कुंदनसिंह यहाॅ लेकर आया है तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी जारी रखते हुए चांधन गाॅव के पास खींवसर जैसलमेर निवासी कंुदनंिसंह पुत्र हडवंतसिंह को ट्रक चुराकर ले जाने के आरोपर में गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से मुलजिम को सलाखों के पिछे भेजा गया।

आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा मोटर साईकल पर पर्यटकों को पिछा करते 1 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेषन वेलकल‘‘ के तहत आज दिनंाक 28.06.2014 को अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को पठानखाॅ पुत्र मुबारखखाॅ निवासी फरेरी पुलिस थाना सम को रेवंतसिंह की ढाणी के पास पर्यटको की गाडी का पिछाकर परेशान करते हुए अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा पठानखाॅ द्वारा प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 9908 को पुलिस द्वारा जब्त की गई।

नशा मुक्त पुलिस पर जोर
पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा अरूण मच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, अशोक मीणा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल, दिलीप खदाव, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जीवनाराम एलओ पुलिस लाईन, शिवलाल गर्ग, कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चैधरी, प्रभारी बल शाखा, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, भंवरसिंह, हवलदार मैजर पुलिस लाईन एवं पुलिस लाईन व मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सभा में पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इससे अलावा पुलिस लाईन परिसर में सफाई रखने संबंधी बात को कहा गया । सम्पर्क सभा में समस्त को नशा मुक्त पुलिस पर जो देते हुए कहाॅ गया कि कोई भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार का कोई नशा ना करे तथा अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करे। सम्पर्क सभा में समस्त कर्मचारियों को अनुशासन बनाये रखने हेतु समझाईश की गई क्यांे कि अनुशासन से ही पुलिस की छवि अच्छी बनती है।

साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को
बाड़मेर / राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर की पावन धरा पर परम पूज्य सज्जनमणी,षासनप्रभाविका, गुरूवर्या श्री शषिप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी सुषिष्या सरल स्वभावी साध्वी श्री सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 का भव्य चातुर्मास का मंगल प्रवेष 30 जून 2014 सोमवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में होगा।
खरतरगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेशा ने बताया कि साध्वीवर्या का भव्य स्वागत सामैया रेन बसेरा से शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ चातुर्मास स्थल आचार्य श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन, हमीरपुरा पहुंचेगा। जहां पर साध्वीजी का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। पूज्या साध्वीवर्या के चातुर्मास प्रवेष की भव्य तैयारिया जोर-षोर शुरू कर दी गई है इस भव्य प्रवेष के पावन प्रसंग पर बाहर के कई गुरूभक्त पधारेंगें।
खरतरगच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री नेमीचंद बोथरा ने बताया कि आज हमारे अनेक वर्षो की विनती के बाद सज्जनमणी परमपूज्य शषिप्रभाश्री जी म.सा सुषिष्या सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-4 बाड़मेर की धर्मधरा पर ज्ञान सरित प्रवाहित करने के लिए पधार रहे है। सोने में सुहागा हमारे संघ के लाडली बेटी सीमा सुपुत्री श्री शंातिलाल छोजेड़ जो साध्वी श्रमणी प्रज्ञाश्री जी के रूप में प्रथम बार अपनी जन्मधरा पर पधार कर हम सभी को धन्य-धन्य कर रही है इस वजह से हमारे संघ का उत्साह सहस गुणित हो गया है। पूज्या साध्वीवर्या के बाड़मेर नगर में चातुर्मास के दौरान कई तपस्याएं, आराधनाएं, एवं जिनषासन की शौभा में अभिवृद्धि में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगें।
मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई। ज्ञात रहे पुलिस थाना पचपदरा द्वारा पिछले तीन दिनो मे दुसरी बार भारी मात्रा मे शराब से भरे ट्रक को बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

अवैध शराब बरामद
श्री चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम सबलसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी आलपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 19 पव्वे व 8 केन बीयर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग
1. प्रार्थीया नि. नोख ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोमताराम पुत्र गोमाराम जाट नि. नोख वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर में रात्री में घुसकर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग कर झोपे मे बंधक बनाकर रखना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री मनोहरसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुत नि. थल ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पप्पूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत नि. कुण्डल वगेरा 4 द्वारा मुस्त. की भतीजी को दहेज के लिए परेषान करना व दिनांक 22.06.14 को मारने हेतु जलान जिसपर उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र वीरमाराम मेगवाल नि. माण्डपुरा ने पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अदरीमखां पुत्र अलारखखां मुसलमान नि. माण्डपुरा वगेरा 4 द्वारा मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर पुत्र के साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री बाबूराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि. बामणोर ने पुलिस थाना रागेष्वरी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट वगेरा 4 द्वारा बोलेरो गाड़ी को तेजगति से चलाकर टेम्पो के टक्कर मारकर क्षतीग्रस्त करना व मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री आम्बाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल नि. बायतू ने पुलिस थाना बायतू में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जीप नम्बर आरजे 04 टीए 0950 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजगति से चलाकर भाई अणदाराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना व स्वंय के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायत में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6. प्रार्थीया नि. खण्डप ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम खीमाराम पुत्र विजाराम मीणा नि. खण्डप द्वारा मुस्तगीसा के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
7. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र केहनाराम प्रजापत नि. बालोतरा ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मांगीलाल पुत्र वरदाजी प्रजापत नि. खेजड़ियाली वगैरा 8 द्वारा समाज की पंचायती बैठा कर जबरदस्ती दण्ड लेने की धमकी देना व गाली गलोच करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!