सरकार गौशालाओं को 9 महिनें के अनुदान का वादा पूरा करें

गौ भक्त कहलाने वाली सरकार संकटग्रस्त गौवंश के लिए अनुदान दे
_DSC3071भीलवाड़ा / बेजुबानों के हित में कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स ने भीलवाड़ा के सूचना केन्द्र के बाहर प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सरकार द्वारा किया हुआ गौशालाओं में पल रहें गौवंश के लिए नौ माह का अनुदान देने का अनेक बार किया वादा पूरा करें ।
राज्य सरकार ने चुनाव में गौवंश संरक्षण के लिए गौ मंत्रालय बनाने सहित राज्य की लगभग 1500 गौशालाओं में कत्लखाने जाने वाले व लावारिश पल रहें पशुओं के चारा पानी के लिए नौ माह का 350 करोड़ रूपया अनुदान देने की घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई हैं । राज्य की पथमेड़ा सहित सभी गौशालाऐं चारा पानी के अभाव में गंभीर संकटग्रस्त हैं । गौ भक्त कहलाने वाली सरकार अपना वादा पूरा करें । पीएफए के पदाधिकारी सुनील जाखेटिया यूनेस्को फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बनवाड़ी, गुमान सिंह पीपाड़ा, नवरतन बम्ब, रामगोपाल अग्रवाल, पुष्पा सुराणा, बिलेश्वर स्वामी डाड मुकेश अजमेरा, रामनिवास लढ़ा, लक्ष्मीनारायण जोशी, मोहन कसारा, सुरेश सुराणा, अरूण गेलड़ा, मधुसुदन नौलखा, सुरेन्द्र डांगी, उमेश आसनानी, श्याम समदानी, किस्तुरचन्द जीनगर, विध्यासागर सुराना सहित सैकड़ों गौ भक्तों ने नारा प्रदर्शन करते हुए कहा कि गौ भक्त कहलाने वाली सरकार अपना वादा पूरा करें अन्यथा पीएफए समुचे प्रदेश में धरना आन्दोलन करेगी।

error: Content is protected !!