पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख की नई पहल

paris deshmikhबाड़मेर / पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ पुलिस की सबसे अहम् कड़ी पुलिस सिपाही के सशक्तिकरण पर काम शुरू किया ।सिपाहियों के साथ अपराध बैठक लेकर उन्होंने सिपाहियों को केस निवारण में और क्षेत्र में आ रही समस्याओ को सुना। उन्होंने सिपाहियों के सशक्तिकरण पर खास जोर दिया वाही परिवाद निवारण में रसीद सिस्टम लागू करने पर विचार विमर्श किया। बकाया मुकदमो की समीक्षा करने के साथ उन्होंने बीट रजिस्टर भी जांचे। उन्होंने बताया की बेस्ट बीट रजिस्टर को सोमवार को समानित किया जाएगा। देशमुख ने आज शिव थाना और ग्रामीण थानों का निरिक्षण किया। उन्होंने सभी को डोर टू डोर सर्वे के आदेश दिए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।
chandan singh bhati 

error: Content is protected !!