गौशाला में कारटिया भक्त मण्डल ने की सुखे चारे की गाङी भेट की

dm0511cdधोरीमन्ना। आलम गौशाला में मंगलवार को संत श्री राजाराम जी महाराज एव श्री कृपाराम जी महाराज गोपुजन एवं गोदर्शन हेतु पधार कर गौशाला का भ्रमण किया गौभक्तो को संम्बोधित करते हुए संत श्री कृपाराम जी महाराज ने कहा कि कक्वष्ण भगवान गोकुल में गायों को चराने के कारण गोपाल कहलाये गो सेवा संसार में सबसे बङी सेवा है। गायों के श्वास लेने पर पास में रहने वाला बीमार व्यक्ति भी रोग मुक्त हो जाता है गौशाला में चबुतरे के निर्माण एवं पौधो के संवर्धन हेतु बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली व्यवस्था को देख श्री राजाराम जी एवं श्री कृपाराम जी महाराज अभिभुत हो गये। संतो ने गौशाला में हो रही गौसेवा की सराहना की इस अवसर पर कारटिया भक्त मण्डल के सदस्यों द्वारा सुखे चारे की एक गाङी गौशाला को भैट की गई तथा हर माह एक गाङी चारा देने की घोषणा की संतो द्वारा भक्त मण्डल के सदस्यों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में गौशाला अध्ययक्ष जुगंराज सेठिया ने धन्यवाद दिया। इसके पश्चात आलमजी मंदीर से संकीर्तन यात्रा निकली लोगो का हुजुम संतो के सुर से सुर मिलातेहुए गौविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो जयगौमाता जय गौपाल भक्त वहसल प्रभु दीन दयाल हरे राम हरे कक्वष्ण गाते हुए मस्ती से झुमते हुए चल रहे थे गायत्री मंदिर माजीसा मंदिर दादावाङी होते हुए होली चोक पहुँचे जहाँ बांल संत बांके बिहारी ने प्रवचन देते हुए कहा की व्यक्ति को सदैव निर्मल होना चाहिए एवं परोपकार की भावना रखनी चाहिए धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत राजाराम ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा ही दान करना चाहिए दान से धन की शुद्वि होती है दान व्यक्ति को अकाल मौत से बचा देता है। संत दर्शन को उमङे भक्तो को श्री कक्वपाराम महाराज ने कहा कि मनुष्य को करम करते रहना चाहिए क्तल की इच्छा नही करनी चाहिए।
Prakashchand Bishnoi
+919967207809

error: Content is protected !!