राजसमंद जिले मे लगेंगे 115 डी फ्लोरिडेशन यूनिट

फ्लोराईडयुक्त पेयजल से होने वाली दांत व हड्डीयों की बिमारी से मिलेगी मुक्ति
kiranराजसमंद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी की अनुशंषा से राजसमंद जिले मे कुल 115 डी फ्लोरिडेशन यूनिट (डीएफयू) लगेंगे। जलदाय मंत्री माहेश्वरी के अनुसार राजसमंद मे 5, रेलमगरा मे 23, कुम्भलगढ मे 29, खमनोर मे 3, देवगढ मे 11, आमेट मे 22 व भीम मे 15 यूनिट लगेंगे।
इस मौके पर किरण माहेश्वरी ने बताया कि राजसमंद जिले मे पहली बार ऐसी सुविधा मिलेगी, जहां फ्लोराईड की मात्रा 1.5 पीपीएम से ज्यादा है, वहां हैण्डपम्प पर डीएफयू लगाया जाएगा। इससे आमजन को फ्लोराईड मुक्त पानी मिलेगा और लोंगो को दूषित पानी की वजह से होने वाली दांतो व हड्डीयों कि बिमारीयो से मुक्ति मिलेगी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार से जिले के लिए 115 डी फ्लोरिडेशन यूनिट लगाने की स्वीकृति मिल गई है, जिसके आदेश की प्रति बुधवार को जलदाय विभाग राजसमंद के अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र धाकड को भी प्राप्त हो चुकी है।

error: Content is protected !!