जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति करना मेरा राजधर्म

a1राजसमन्द। राजसमन्द सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति करना मेरा राजधर्म हे जिस उम्मीद से जनता ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया हे उस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जो भी श्रम करना पड़ेगा करेंगे। आदर्श ग्राम तासोल के विकास के लिए जिला परिषद में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की आदर्श ग्राम तासोल के विकास को गति देना आवश्यक हे जिसकी अब वे स्वयम मॉनिटरिंग करेंगे। राठौड़ ने आदर्श ग्राम में हुए अब तक सेंक्शन कार्यों की सूचि भी ली जिसमे विभिन्न सरकारी अनुदान योजनाओं के तहत 150 शौचालय की स्वीकृति सहित कई अन्य कार्य हे। राठौड़ ने कहा की बरसात के मौसम में सफाई का विशेष प्रबन्धन करना चाहिए ताकि मौसमी बीमारियों से लोगों को निजात मिल सके। बैठक में आगे की योजनाओं में चेकडेम, वृक्षारोपण, सड़क निर्माण और बचे हुए शौचालयों का कार्य त्वरित गति से निर्माण हो इसकी रुपरेखा तैयार की गई। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ दोपहर साढ़े ग्यारह बजे जिला परिषद् कार्यालय पहुंचे जिनका सीईओ राजेंद्र कुमार सारस्वत ने गर्म जोशी से स्वागत किया। बैठक के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य नन्दलाल सिंघवी, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणीया, तासोल सचिव कर्ण सिंह राव, सरपंच अनुराधा वैष्णव, श्रीकिशन पालीवाल, श्याम सुंदर मोरवड़ भी उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त राठौड़ ने विभिन्न विधानसभाओं से आये कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात की व उनकी समस्याओं को लेकर दूरभाष पर अधिकारीयों से वार्ता की।

error: Content is protected !!