59वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता का आयोजन

वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नींवः मानवेन्द्र
a2बाड़मेर। जुनेजों की बस्ती ग्राम पंचायत में आर्दश बस्ती में 59वीं वृत
स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते
हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने कहा कि वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही
अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों के लिए नींव का काम करती है। उन्होनें कहा कि
वृत पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सीखी गयी छोटी-छोटी बातें
भविष्य में बहुत काम आती है। उन्होनें कहा कि बिना मजबूत नींव के बुलदीं
हासिल करना मुश्किल है। ऐसे में खिलाडि़यों को वृत स्तरीय प्रतियोगिताओं
को नींव मानकर पूरी मेहनत, लगन और लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी ने भी प्रतियोगिता के साथ
ही खेल भावना को भी पूरा महत्व देने की बता कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता
विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई ने की।

क्रमोन्नत विद्यालय का लोकापर्ण

गुरूवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा क्षेत्र के निम्बला
गांव में क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण करने के साथ ही
नवनिर्मित विद्यालय भवन का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर विकास अधिकारी
किशनलाल विश्नोई भी मौजुद रहे।

chandan singh bhati
9413307897

error: Content is protected !!