मूल ओबीसी का महासम्मेलन 25 को

गजेसिंह राठौङ
गजेसिंह राठौङ
सांचोर (जालौर )। आगामी 25 दिसम्बर 2015 को सांचौर में ओबीसी महापंचायत के तत्वावधान में मूल ओबीसी की अति पिछङी जातियों का मारवाड़ प्रान्त स्तरीय महासम्मेलन रखा गया है।
महापंचायत के जिलाध्यक्ष गजेसिंह राठौङ ने बताया कि सम्मेलन मे जालौर सहीत सिरोही, बाडमेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर आदि जिलों से भी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
सम्मेलन मे ओबीसी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुम्हार कुमावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. आर सी कुमावत, ओबीसी महापंचायत के प्रदेश महामंत्री एवं अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह रावणा, ओबीसी महापंचायत के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और माली समाज के अग्रणी मोती बाबा, ओबीसी महापंचायत के प्रदेश प्रवक्ता और सेन समाज के वरिष्ठ महामंत्री श्री विशम्भर सैन तथा अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु परमार सहित मूल ओबीसी की विभिन्न जातियो के अग्रणी और समस्त जिला पदाधिकारीगण उपस्थित होकर संबोधित करेंगे और सम्मेलन स्थल से रैली निकालकर पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रीय पिछङा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमे सम्पन्न जातियो को ओबीसी से बाहर करने की माँग की जायेगी ।

सम्मेलन में चर्चा के विषय–

1. राजस्थान की राजनीति में मूल ओबीसी की जातियों की क्या भुमिका है ???
2. मुख्य राजनैतिक दलों ने अति पिछङी जातियो के लिये अब तक क्या किया ???
3. आजादी के 68 साल बाद भी अति पिछङी जातियों का राजनैतिक प्रतिनिधित्व उनकी जनसंख्या के अनुपात में क्यों नही है ???
4. क्या अति पिछङी जातियां संगठित नही हो सकती ???
5. सम्पन्न जातियों को ओबीसी मे आरक्षण देना कितना न्यायसंगत और उचित है ???
6. अति पिछङी जातियों का कब तक शोषण होता रहेगा ???
7. अति पिछङी जातियों को राजनैतिक दल उचित प्रतिनिधित्व क्यो नहीं देते हैं ???

ऐसे गम्भीर सवालों और अति पिछङी जातियो के हितो पर मंथन होगा और आगे की रणनीति बनाई जायेगी ।

गजेसिंह राठौङ
जिलाध्यक्ष
ओबीसी महापंचायत जालौर
9828837548/7726931188

error: Content is protected !!