युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

awबाडमेर, 02 जनवरी। बाड़मेर के युवाआंे को पर्सनलिटी डवलपमेंट एवं केरियर संबंधित जानकारी देने के लिए गु्रप फोर पीपुल्स की ओर से जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे रविवार को दोपहर 2 बजे युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार का आयोजन होगा।
गु्रप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे युवा सशक्तिकरण,लोकल गवर्नेस केरियर काउंसलिंग, जेंडर स्टटडीज लाइफ स्किल एज्यूकेशन विषयक एक दिवसीय सेमीमार मंे युवाआंे के सर्वागीण विकास एवं केरियर से जुड़े विविध पहलूआंे पर मंथन होगा। इस दौरान विशेषज्ञांे के बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी, जालोर के जिला कलक्टर डा.जीतेन्द्र कुमार सोनी, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डा.राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, डा.विकास चैधरी, अयोध्या प्रसाद गौड़, विनोद विटठल, जोगेन्द्रसिंह चैहान, ललित किरी, धनसिंह मौसेरी, आईएएस मंे चयनित भगवानाराम, आरएस मंे चयनित अनिल जैन समेत कई वक्ता शिरकत करेंगे। इधर, शनिवार को अखेदान बारहठ, बाबू भाई शेख, भगवान आकोड़ा, रमेशसिंह इंदा, हितेश मंूदड़ा, ललित छाजेड़, दिग्विजयसिंह, मदनसिंह सिसोदिया, छगनसिंह, धीरज गोटी, दुर्जनसिंह गुडीसर समेत कई युवाआंे ने शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर सेमीनार के संबंध मंे जानकारी देते हुए युवाआंे को अधिकाधिक तादाद मंे भागीदारी निभाने की अपील की।
छात्राआंे ने किया संपर्कः युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार को लेकर उत्साहित महिला महाविद्यालय की छात्राआंे के दल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानांे मंे अध्ययनरत छात्राआंे से संपर्क कर सेमीनार मंे आमंत्रित किया। छात्राआंे के दल मंे शामिल छात्र संघ पदाधिकारी उषा एवं उमा, करिश्मा भाटी, दिप्ति चैधरी के नेतृत्व मंे घर-घर संपर्क किया।
युथ आयडियल पुरस्कार रतन भवानी कोः गु्रप फोर पीपुल्स की ओर आयोजित हो रहे सेमीनार के दौरान गत वर्ष बाड़मेर जिले मंे उत्कृष्ट कार्य करने वालांे को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत युथ आयडियल का पुरस्कार रतन भवानी को 99 बार रक्तदान करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के जाबांज अधिकारीद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल एवं जवान कंवराराम तथा पूनमचंद, जैसलमेर पुलिस के जवान नारायणसिंह पाउ को भी सम्मानित किया जाएगा।
सरकारी योजनाआंे संबंधित साहित्य भी वितरित होगाः सेमीनार मंे शामिल होने वाले युवाआंे को राज्य सरकार की योजनाआंे संबंधित सामग्री भी वितरित की जाएगी।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!