10- 12 लोगो को 7माह से पेंशन नहीं मिल रही है

baran samacharबारां । बकनपुरा पंचायत मुख्यालय पर करीब 10- 12 लोगो को 7माह से पेंशन नहीं मिल रही है । इसी तरह पेनावदा के 3 लोगो को भी पेंशन का इंतजार है । जानकारी के अनुसार बकनपुरा निवासी भोनुलाल, शांति बाई, पुष्पा बाई, बसन्ती बाई, शांति बाई, भगवती बाई, बच्ची बाई, चनजीता बाई, को 7 माह से पेंशन नही मिली है । इन लोगो ने बताया की अभी 4-5 दिन पहले बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किशनगंज में तलाश किया तो बताया की अभी आप लोगो की पेंशन खाते में नही डली है । इसी तरह ऐसे और भी कई लोग है, जो पेंशन से वंचित चल रहे है । वहीँ पेनावदा की गजरी बाई पत्नी बलराम सहरिया को 7 माह से व् घीसी बाई पत्नी चितरलाल व् चितरलाल पुत्र लाल्या जो की दोनों पति पत्नी हे इनको 4 माह से पेंशन नहीं मिली है । इनको बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केलवाड़ा से पेंशन मिलती है । यह लोग पेंशन के लिये बैंक में चक्कर लगाते लगाते थक गए । मगर इनको संतोषजनक जवाब नही मिलता है । इसी तरह पठारी की गया पत्नी जीवनलाल, कशी पत्नी किशोरी, इमरती पत्नी हरबिलास, परमो पत्नी श्रवण को 5 माह से पेंशन नही मिली है । सांधरी निवासी इंद्र पत्नी नारायण, कल्लो पत्नी ऊँकार , नारायणी पत्नी दुजु, पाना पत्नी गुठल सहित 10 महिलाओ को 4 माह से पेंशन नहीँ मिल रही है । इन गाँवो की महिलाओ ने 2 मई को उपखण्ड अधिकारी शाहाबाद को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर पेंशन दिलाने की मांग की थी । वहीँ भागवती बाई का आज ही खाता चेक करवाया तो मात्र 95 रूपए की ही राशि है । पिछले साथ माह से खाते में पैसा ही नहीं डला । वहीँ बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किशनगंज के बैंक मैनेजर के सी जैन का कहना है की बकनपुरा ग्राम पंचायत पर दो दिन से बीसी सुरेश मीणा बैठ रहा है, अब लोगो की परेशानी धीरे धीरे दूर हो जायगी । लोगो ने बताया की काफी समय से बीसी के नहीं बैठ ने से मनरेगा भुकतान , बैंक खाते आदि की समस्या लोग परेशान हो रहे थे, अब दो दिन से भुकतान व् खाते खोलने का काम शुरू कर दिया है ।

FIROZ KHAN
Media Coordinator
HMRC, Baran
Contact Number: +91 94618-44343
email: [email protected]

error: Content is protected !!