कॉल ड्रॉप जेसी समस्या पर केंद्र सरकार कठोर कदम उठाए

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने देश भर में परेशानी का सबब बनी कॉल ड्रॉप की समस्या की और संसद का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की कॉल ड्रॉप की समस्या चिंता का विषय हे जिसका सरकार को ठोस समाधान निकालना चाहिए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि संसद के चालु सत्र के शून्यकाल में सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने मोबाईल पर कॉल ड्रॉप की समस्या को गंभीर बताते हुए तत्काल सुधार की आवश्यकता बताई। सांसद ने कहा की विभिन्न मोबाईल कम्पनियों की सेवा की गुणवत्ता में कमी के चलते मोबाईल नम्बर पोर्टेब्लिटी (mnp) की आवेदन संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई हे। इस समस्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हे कि कर्णाटक, आंध्रप्रदेश और राजस्थान तीनो ही राज्यों में लगभग दो दो करोड़ उपभोक्ता इस हेतु आवेदन कर चुके हे। राठौड़ ने कहा कि कॉलड्राप की समस्या अपने चरम पर हे, एक कॉल को चार बार करने के उपरान्त भी यह निश्चित नही हे की चार बार में भी बात पूरी हो जाएगी। अतः में आसन के माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहता हूँ कि देश भर में एक अरब उपभोक्ताओं के साथ न्याय हो और इस समस्या पर तुरंत प्रभाव से लगाम लगाई जाय।

error: Content is protected !!