नाले की सफाई करवाने के आदेश दिए

सीसवाली बस स्टेण्ड पर स्थित नाला जो अवरुद्ध हो रहा है
सीसवाली बस स्टेण्ड पर स्थित नाला जो अवरुद्ध हो रहा है
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) सीसवाली 9 जुलाई । जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह बारां ने शनिवार शाम को प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर हो रहे अतिक्रमण व् जाम हो रहे नाले का निरक्षण कर कार्यवाह बीडीओ लक्षमण मीणा को नाले की सफाई करवाने के आदेश दिए । उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह 8 बजे नाले की सफाई तथा नाले के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाया जावेगा । वहीँ उपखंड अधिकारी एस के बुनकर ने अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिये कहा अन्यथा सुबह प्रसाशन द्वारा हटाया जावेगा । उन्होंने कहा की सुबह तक अपने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा ले । ज्ञात रहे कि 5 जुलाई को पुलिस थाने में आयोजित सीएलजी की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह को सदस्य द्वारा अवगत कराया गया था । जिस पर उन्होंने कहा था कि आपकी समस्या को जिला कलक्टर बारां को अवगत कराकर एक दो दिन में समाधान का अस्वाशन दिया था । लोगो ने बताया की लगभग 7 वर्षो से कस्बे की सफाई व्यवस्था ठफ् पड़ी हुई है । इस कारण समूचा कस्बा गंदगी से सड़ रहा है । इस बारिश के मौसम में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है । ग्राम पंचायत के 25 सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे है । जिला कलक्टर के साथ उपखंड अधिकारी एस के बुनकर, तहसीलदार मुबारिक हुसैन , सार्वजानिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कमल राम मीणा, कनिष्ठ अभियंता श्याम बिहारी मालव साथ थे ।

error: Content is protected !!