एक रिवाल्वर, 3 जिन्दा कारतूस व 5 केन सहित दो गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना नसीराबाद सदर क्षैत्र में उप निरिक्षक मदनलाल गस्त हेतु रवाना हुआ कुछ समय बाद मुखबीर ने इत्तला दी की एक बरना कार नम्बर आर जे 19 जी बी 5859 की जयपुर की तरफ से आ रही है जिसमें दो सदिंग्ध व्यक्ति बैठे हुये है आदि इत्तला विश्वसनिय होने पर उप निरिक्षक व जाप्ते के चौकी झडवासा के सामने नाकाबन्दी की गई तो कुछ समय बाद एक बरना कार नम्बर आर जे 19 जी बी 5859 की जयपुर की तरफ से आती हुई नजर आई जिसकांे उनि व हमराही जाप्ते ने हाथ का ईशारा देकर रूकवाया तो कार मेे बैठे व्यक्ति घबरा गये व उनका नाम पता पुछा तो डाईवर ने अपना नाम दिनेश कुमार शर्मा पुत्र बाल किशन जाति बा्रहामण निवासी तरसुला थाना गठी बाजना व खलासी ने अपना नाम दीपक जोसी पुत्र हंगनाथ उम्र 29 साल निवासी साबा थाना ढकारी अक्ष्यय मुगलसैन नेपाल हाल बोहरा कॉलोनी रेल्वे स्टेशन के पीछे थाना नीमच कैन्ट एम पी का होना बताया जिनकी गाडी को चैक किया तो उसमे एक रिवाल्वर व 3 जिन्दा कारतुस मिले व 5 केन मिली जिनमे स्प्रेनुमा पदार्थ भरा हुआ था जिनको मौके पर ही पुलिस कब्जे लिया जाकर मुल्जिमानो को मौके पर ही जरिये फर्द गिरफ्तार कर थाना हाजा पर लाकर मुल्जिमाने के विरूद्व मुकदमा नम्बर 2018/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

षांती व्यवस्था भंग करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर गणपत पुत्र बरदा जाति रावत उम्र 50 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर धारा 151जा. फौ में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- टीना पत्नि मुकेष कुमार जाति साधू उम्र 28 साल निवासी साधू बस्ती उपरलाबास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 2-हिमान्षु पुत्र सुरेन्द्र लाल जाति नायक उम्र 19 साल निवासी साधु बस्ती उपरलाबास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

अवैध खनन में 12 ट्रेक्टर व 4 डम्पर जप्त
पुलिस थाना पीसांगन क्षैत्र में अवैध बजरी खनन में कार्यवाही करते हुए 9 ट्रेक्टर ट्रोली खाली व 3 ट्रेक्टर ट्रेाली अवेध बजरी से भरी तथा 2 डम्पर खाली व 2 डम्पर अवेध बजरी से भरे जप्त किया गया। अतः मुकदमा न 92/16 धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 भादस में दर्ज किया गया।

पुष्कर के आस पास निवास करने वाले डेरे चैक किये
पुलिस थाना पुष्कर क्षैत्र में नाथूलाल सउनि ने मय जाप्ता के कस्बा पुष्कर के आस पास अवैध डेरे डालकर रहने वाले लोगो को चैक किया। नाथूलाल सउनि द्वारा मेला ग्राउण्ड, गनाहेडा, पुष्कर फोर्ट के आसपास लगे करीब 25-30 डेरो को चैक किया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 02, रामगंज 03, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 04, मदनगंज 02, रामगंज 02, कूल 08, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 04, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना भिनाय 02, अरांई 01, मसूदा 01, कूल 04,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 02, रामगंज 02, मसूदा 01, कुल 05,
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, नसीराबाद सदर 02, कुल 02,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, पीसांगन 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!