कस्बे की भारत संचार सेवा निगम लिमिटेड की सेवाएँ लम्बे समय से ठफ्

baran samachar( भवरगढ़ ) 17 जुलाई । कस्बे की भारत संचार सेवा निगम लिमिटेड की सेवाएँ लम्बे समय से ठफ् पड़ी हुई है । जिसके चलते उपभोक्ताओं के साथ आम लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कस्बे की संचार सेवाएँ आये दिन बंद होती रहती है । जिसके चलते मोबाइल, बेसिक फोन, ब्रांड बैंड सेवा बंद पड़ी हुई । इसके कारण जहाँ बैंक, ई मित्र, सेवाएं बाधित हो रही है । वहीँ लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है । अधिकांश सरकारी कार्य व् छात्रो के आवेदन व् अन्य प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन होने के कारण बीएस एन एल की ठफ् पड़ी संचार सेवाएँ उनके कार्यो में रोड़ा पड़ी हुई है । जाग्रत महिला समिति के कार्यालय में 5 कनेक्शन लगे हुए है । और पांचो ही कनेक्शन बंद पड़े हुए है । इन पांचों कनेक्शन में ब्रांड बेंड सेवा भी ले रखी है । मगर काफी समय से बंद होने के कारण समिति के कार्य बन्द प्रभावित हो रहे है । वहीँ रविवार को बीएसएनएल कार्यलय बंद पड़ा हुआ था । यहाँ कार्यरत सरकारी कर्मचारी ने स्टेपनी को लगा रखा है । जबकि लाइन मेन तो यहाँ रहता नहीँ है । और स्टेपनी को लगा रखा है । जिस कारण आये दिन संचार सेवा बाधित रहती है । और इसका खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है । विभाग के अधिकारी ने बताया की मौसम साफ रहा तो सोमवार को ठीक कर दी जावेगी ।

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!