कोटा में मिलेंगे बारां के व्यापारी गृह मंत्री कटारिया से

कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारी रहेंगे साथ

kota news02 अगस्त। कोटा जिला व्यापार महासंघ के बैनर तले संभाग स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन पांच अगस्त शुक्रवार को दोपहर 11 बजे कोटा के लायन्स क्लब सभागार में सम्पन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया उपस्थित रहेंगे। बारां व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में बारां जिले से भी प्रमुख व्यापार संगठनों के पदाधिकारी व व्यापारी भाग लेंगे। महासंघ अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में धानमंडी व्यापार संघ, कपडा व्यापार संघ, खाद्य किराना व्यापार संघ, संवेदक संघ, खाद, केमिकल, लघु उद्योग भारती, स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज, ठठेरा व्यापार संध, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, गिट्टी क्रेशर यूनियन, लोहा व्यापार संघ, मशीनरी व्यापार संघ सहित कई व्यापार संघों के पदाधिकारी महासंघ से संरक्षक देवकीनंदन बंसल, आबिद भाई बोहरा, देवकीनंदन विजय, पवन गोयल डोलिया, सुरेन्द्र गालव, विमल बंसल, बालमुकन्द शर्मा, सतीश खंडेलवाल, धर्मादा अध्यक्ष ललित धक्का, किराना व्यापार संघ के योगेश कुमरा सहित कई व्यापारी शिरकत करेंगे। इस दौरान बारां जिले की समस्याओं के साथ-साथ जिले की कानून व्यवस्था पर भी गृह मंत्री कटारिया से चर्चा कर गत दिनों बारां में सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई पुलिस ज्यादती के बारे में भी गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!