रावणा राजपूत समाज के हजारों लोगो ने जयपुर में भरी हुंकार

जयपुर में रावणा राजपूत समाज का जनचेतना सम्मेलन हुआ आयोजित
बाड़मेर।
4e175f70-1cd7-433d-9693-4e19c56b12a2b578a361-b374-49c9-9392-d2591a73f17eप्रदेष स्तरीय रावणा राजपूत समाज की जनचेतना जागृति एवं सामाजिक अत्याचारों के खिलाफ जन आक्रोष महारैली में समाज के बड़ी संख्या में लोगो ने हुंकार भरी सभी जिलो से करीब 40-50 हजार की संख्या में समाज के लागो ने जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में सोमवार को प्रदर्षन किया बाड़मेर जिले से जिलाध्यक्ष ईष्वरसिह जसोल के नेतृत्व में 2000 समाज के लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया, पूर्व नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि सम्मेलन में आनन्दपालसिह के परिवार को अनावष्यक कारणों से परेषान करने एवं अन्य जिलो में समाज के परिवारों के साथ हुए अत्याचारों के खिलाफ बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने एकत्रित होकर प्रदर्षन किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि हम यहां भजन-कीर्तिन करने नही आये है समाज को न्याय चाहिए जब तक न्याय नही मिलता है तब तक हम सघर्ष करते रहेगे, उपस्थित जन समूह ने आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी देते हुए सर्वसहमति से निर्णय लिया कि अगर मांगो की तरफ ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में आन्दोलन को तेजकर आक्रामक किया जायेगा, राठौड़ ने बताया कि समाज के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सीएम व राज्यपाल को ज्ञापन सौपकर समाज की मांगो को पुरजोर तरीके से रखा गया।
रैली में आनंदपाल पर फोकस
रावणा राजपूत समाज की महारैली में आनन्दपालसिह को लेकर फोकस रहा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार आन्दपालसिह मामले की सीबीआई जांच व सुरक्षा की गांरटी दे तो समाज आनन्दपाल को सरेडर करने का आहवान करेगा, सात सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि पुलिस आनंदपाल के परिवार जनो को परेषान करना बंद करे अन्यथा मजबूरन समाजबंधुओं को विधानसभा घेराव कर प्रदर्षन करना पड़ेगा अगली रणनीति 23 सितम्बर को पाली में मेजर दलपतसिह के बलिदान दिवस पर तय की जायेगी।
इन वक्ताओं ने किया सभा को सम्बोधित
पूर्व प्रदेषाध्यक्ष रिकू राठौड़, प्रदेषाध्यक्ष भंवरसिह सोलंकी, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्यामसिह राठौड़, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिह तंवर, कार्यक्रम संयोजक रणजीतसिह सोढाला, पूर्व कृषि मण्डी चैयरमैन रणजीतसिह पंवार, अजमेर जिलाध्यक्ष शंकरसिह राठौड़, पाली जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत, आनन्दपालसिह की माताजी निर्मल कंवर सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया।
ये समाजबुधं बाड़मेर से जयपुर गये
भंवरसिंह कोटेचा, राजेन्द्रसिंह राखी, अमोलखसिह दईया, अषोकसिंह राजावत, भाखरसिह सोनड़ी, दुर्जनसिह गुडीसर, बलवंतसिह भाटी, फरससिंह पंवार, लुणसिह चौहटन, वैलसिह चौहान, गणपतसिह बायतू, पृथ्वीसिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह दईया, स्वरूपसिह पंवार, सवाईसिह साखला, पहाड़सिह कुण्डल, शक्तिसिंह धनाऊ, हिन्दूसिंह रेडाणा, दिलीपसिह गोगादे, रणछोड़सिह रामसर, एडवोकेट दानसिह राठौड़, गोविन्दसिह सोढा, गणपतसिह, छोटूसिह पंवार, झबरसिंह सोढ़ा, गणपतसिह गांधव, स्वरूपसिह सरणू, शंकरसिह लूणू, गुमानसिह चारलाई, सुमेरसिह पंवार, कल्याण वाघेला, गोरखसिह चौहान, नारायणसिह बाखासर, संतोषसिह जसोल, विरेन्द्रसिह तेजमालता सहित हजारों की तादाद में समाजबंधु उपस्थित थे।

ईष्वरसिह जसोल
जिलाध्यक्ष
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर

error: Content is protected !!