NSUI के पक्ष में मतदान करने की अपील

nsuiअजमेर दिनांक 23 अगस्त 2016ए राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने एक बयान जारी कर कल होने वाले कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्र.छात्राओं से NSUI के पक्ष में मतदान करने की अपील की है जिसके अंतर्गत फ़ेडरेशन पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया जिनमें व्हाट्स एप्प फेसबुक ईमेल मोबाइल व दूरभाष के जरिये भी अपील कर NSUI के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी शिक्षा का व्यावसायीकरण करने में लगी हुई है जबकि छात्र छात्राओं के हितों में इनके पास कोई ठोस उपाय नहीं है इन्होने लम्बे चौड़े वायदे करके आम जनता को गुमराह कर सत्ता हांसिल की है | चुनावी घोषणा पत्र में गरीबोंए किसानों व्यापारियों व छात्रों के उत्थान के लिए कई तरह की घोषणाये की थी जबकि उनके विपरीत जाकर आज आम जनता पर तरह तरह के टैक्स लगा करए महंगाई बड़ा कर आम जनता की कमर तोड़ रही है द्य ऐसे में ग्रास रूट पर भाजपा नीट संगठन को करारी शिकस्त देकर आगामी विधान सभा चुनावों के परिणामों की चेतावनी व संकेत दे दिए जाने चाहियें| गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब व असहाय बच्चों में शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से कई तरह के क़ानून लागू किये थे जिनको आज तक भाजपा सरकार सख्ती से पालना नहीं करा पा रही है जिससे छात्रों व अभिवावकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इसलिए ऐसे में ऐसे छात्रों को स्कूल व कॉलेज में प्रवेश लेने में कठिनाई हो रही है |ज्ञातव्य रहे कि फ़ेडरेशन के कई पदाधिकारी पूर्व में NSUIमें रहकर छात्र छात्राओं के कल्याण के लिए कई कार्य कर चुके हैं|
NSUI के पक्ष में मतदान की अपील करने वालों में कमल गंगवाल विकास अग्रवाल विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या राजकुमार गर्ग जुल्फिकार चिस्ती नीरू दौसाया शरद कपूर अनिल खंडेलवाल प्रहलाद माथुर राहुल मंत्री उमंग टन्डन संयम गंगवाल दक्ष पराशर शौर्य अग्रवाल मो हनीफ अंसारी संजय बाकलीवाल सुदेश पाटनी मनोज बेदी प्रेमसिंह गौड़ माणकचंद जैन राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता है |
विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव

error: Content is protected !!