16 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 26 को

स्व. प्रेमाराम चौधरी की प्रथम पुण्य तिथि पर 129 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
zबाड़मेर
सेठ श्री रामलाल सऊ एवं श्रीमती चौथी देवी कृषक समाज शैक्षणिक ट्रस्ट बाड़मेर अपना 16 वॉ प्रतिभा सम्मान समारोह ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एवं संस्थापक स्व. प्रेमाराम चौधरी की प्रथम पुण्य तिथि पर 26 अगस्त (षुक्रवार) को दोपहर 1 बजे किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर, बाड़मेर में कृषि विष्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ. बलराजसिंह के मुख्य आतिथ्य में, पूर्व मंत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता एवं उपायुक्त आयकर विभाग उदयपुर भैराराम चौधरी, जोधपुर विष्वविद्यालय गणित के विभागाध्यक्ष चेनाराम चौधरी के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।
ट्रस्ट सचिव हुकमाराम चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट प्रति वर्ष बाड़मेर जिले की सैकण्ड्री, सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ताओं के साथ जिले के मेडिकल आईआईटी में प्रवेष एवं प्रषासनिक सेवाओं मंे चयन होने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करता है।
इस वर्ष सैकण्ड्री परीक्षा 2016 में 85 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्तकर्ता 81 प्रतिभाओं को सीनियर सैकण्ड्री विज्ञान वर्ग में 85 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्तकर्ता 13 प्रतिभाओं, सीनियर सैकण्ड्री कला वर्ग में 80 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्तकर्ता 25 प्रतिभाओ, आईआईटी में चयन 2, एनईटी (मेडिकल) में चयन 5 एमएससी (भौतिक विज्ञान) में 80 प्रतिषत से उपर एक प्रतिभा को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र व नकद राषि देकर सम्मानित किया जायेगा साथ ही इस वर्ष दो श्रेष्ठ षिक्षको का भी सम्मान किया जायेगा।

डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी
ट्रस्ट ट्रस्टी
9414761287

error: Content is protected !!