राजस्थान हज कमेटी चैयरमेन गृह जिलें में जोरदार स्वागत

जगह जगह लगे स्वागत द्वार , कई जगहों पर बांधे साफें
राजस्थान से बढेगा हाजियों का कोटा – पठान
स्टेशन से अंनतपुरा तक रेली का भव्य स्वागत

DSC_0431(फ़िरोज़ खान)कोटा 27 अगस्त , राजस्थान से मुकदस यात्रा हज पर जाने वालो को अब तमाम सुविधाओ के साथ साथ हाजियों की संख्या में भी इजाफा करने के लिए प्रयास तेज किए जाएगे ,। राजस्थान हज कमैटी के चेयरमेंन बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिलें पहुचें अमीन पठान ने पत्रकारो से मुखाबित होते हुए कहा कि हाडौती पर मुख्यमंत्री की विशेष मेहरबानी रही है यही वजह है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को मिली तवज्जों के साथ साथ अब हज कमैटी का जिम्मा भी हाडौती को मिला है। दोपहर जोधपुर इंदौर इंटरसिटी से जयपुर से कोटा पहुचें हज कमैटी के चेयरमेंन अमीन पठान का स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया वही विभिन्न संगठनों और व्यापार संघों की और से फूलमालाओ से स्वागत हुआ। स्टेशन से रेैली के रूप में रवाना हुआ काफिलें का भीमगंजमण्डी चैराहे , मनोज के पास , खेडली फाटक , नयापुरा , विवेकानंद सर्किल , अग्रसेन चैराहा , जयपुर गोल्डन , हजीरा दरगाह रोड , केनाल रोड , गुमानपुरा व्यापार संघ , फर्निचर मार्केट , मोटर मार्केट , एरोड्राम सर्किल , विज्ञान नगर , गोबरियां बावडी चैराहा , के बाद जेसे ही काफिला अंनतपुरा पहुचा तो अनंतपुरा इलाके के सभी तबको के लोगो ने पठान का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौेके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष मजीद मलिक कंमाडों , उपाध्यक्ष फारूख राणा , किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री मूकूट नागर , पार्षद रजिया पठान , पार्षद महेश गोैतम लल्ली , सजयं शर्मा , जाकिर हुसैन , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साबिर अली , हुसैन देसवाली शहर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , समाज सेवी गफ्फार मिर्जा , सत्यप्रकाश पूर्व पार्षद , इलियास अंसारी अध्यक्ष फर्नीचर व्यापार संघ , रामलाल माली, सरवर हुसैन किसान नेता , आरिफ नागरा सरफराज पिकु जिला महामंत्री , इस्हाक मसूरी ,जफर अली , शाहीद अली , सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!