नफरत की राजनीति बंद करो अभियान के तहत जनसभा आयोजित

img-20160920-wa0092कोटा दिनांक 20 सितम्बर 2016 पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया की और से देशभर में चलाए जा रहे नफरत की राजनीति बन्द करों अभियान के तहत कल दिनांक 19 सितम्बर 2016 को रात्रि 9 बजे जनसभा का आयोजन संजय नगर चौराहा, विज्ञान नगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में उरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई और शहीद हुए सेना के जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई।
जनसभा में जिलाध्यक्ष शोएब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड कर दलितों, अल्पसंख्यकों आदिवासियों पर जो जुल्म किया जा रहा है उसके खिलाफ देश की आवाम को जागरूक किया जा रहा है
सभा कों संबोधित करते हुए एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार पूरी तरह शासन करने में नाकाम रही है साम्प्रदायिक ताकते जो कि देश के दलितों, मुस्लिमों व आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है लेकिन भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के शासन में जनता मंहगाई से त्रस्त है सभा को एसडीपीआई के जिला महासचिव नावेद अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता मुजाहिद शेख, कैम्पस फ्रन्ट ऑफ इण्डिया के प्रदेश महासचिव हैदर अली ने भी संबोधित किया।
जिला सचिव मुबारिक हुसैन ने कहा कि पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया की राजस्थान इकाई की और से इस अभियान के तहत जयपुर में 24 सितम्बर 2016 को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आहवान किया गया जिसमें सभी लोगों ने अभियान को मौजुदा समय की जरूरत बताया।
मुबारिक हुसैन
जिला सचिव
मोबाईल नं. 9001070843

error: Content is protected !!