संकट मोचन क्लब मेघासर ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

bikaner samacharबीकानेर। अ भा श्री महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ शैक्षणिक ट्रस्ट के तत्वावधान में 18 सितंबर से आरंभ हुई श्री गुर्जर गौड़ प्रीमियर लीग 2016 लैदर बाल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज शुक्रवार को रेलवे ग्राउंड में भाजपा अध्यक्ष डा सत्य प्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, आरती आचार्य, हरिगोपाल उपाध्याय, मानाराम पंचारिया, सत्यनारायण जोशी, संतोष कुमार जोशी, भंवर पुरोहित, जितेंद्र सिंह राजवी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिथियों ने विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत -सम्मानित किया। इससे पूर्व क्रिकेट का फाइनल मुकाबला संकट मोचन क्लब, मेघासर और फ्रीडम फाइटर गंगाशहर की टीमों के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में संकट मोचन क्लब मेघासर ने आठ रन से जीत हासिल की। टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेवाज राधे आनंद जोशी, बेस्ट गेंदबाज राधेश्याम पंचारिया, मैन आफ द सीरिज नंदू रामाणी कोलासर, फेयर प्ले अवार्ड पंचारिया टाइगर फोर्स, भेलू के साथ साथ क्लब टीम के कप्तान पवन उपाध्याय, उप विजेता टीम के कप्तान गोविंद पंचारिया व फ्रीडम फाइटर के खिलाड़ी मैन आफ द मैच कपिल जाजड़ा सहित समस्त टीम खिलाड़ियों को अतिथियों व ट्रस्ट पदाधिकारी जिलाध्यक्ष हेमाराम जोशी, आयोजक बिरजू उपाध्याय, सह संयोजक अनिल पंचारिया, राधेश्याम रामाणी, प्रभारी जय किशन उपाध्याय, सह प्रभारी बाल किशन उपाध्याय ने सराहा और समाज का नाम देश में रोशन करने की शुभ कामनाएं दी। भाजपा नेता डा आचार्य व दुसाद ने कहा कि समाज के युवा शिक्षा, व्यापार आदि अन्य क्षेत्रों सहित खेल क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे हैं, यह समाज और नगर के लिए प्रसन्नता की बात है।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य व वरिष्ठजन भागीरथ उपाध्याक्ष, डा मोहन लाल उपाध्याय, भंवर सांखी, मनीष जाजड़ा, पुरुषोत्तम पंचारिया, किशन जाजड़ा, एड मोहन लाल जाजड़ा आदि ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में समाज को गौरवान्वित करने का आह्वान किया। अतिथियों का परिचय पवन जोशी ने कराया व अंत में सभी का धन्यवाद केदार उपाध्याय ने ज्ञापित किया।
खेल और परिणाम
संकट मोचन क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और तय 20 ओवर में 127 रन का लक्ष्य प्रतिद्वन्द्वी टीम फ्रीडम फाइटर को दिया। क्लब के वासुदेव उपाध्याय व पवन उपाध्याय जूनियर को अच्छी बैटिंग व रन बनाने पर कप्तान सहित दर्शकों ने सराहा। उप विजेता टीम के नीरज पंचारिया, कपिल जाजड़ा, बॉलर राधेश्याम पंचारिया को सराहा गया।
— मोहन थानवी

error: Content is protected !!