​बच्चों की हूटिंग पर बड़े खेलते रहे; दीपों की झिलमिल में झूम उठा संसार

20161022_102529बीकानेर; 22 अक्टूबर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल आर.ई.एस. में पूरा दिन अभिभावक खुशी खुशी इधर से उधर भागते; कूदते-फांदते दिखे। वजह थी बच्चों की हूटिंग। दरअसल स्कूल में अभिभावकों की खेल प्रतियोगिता में बच्चे ’’मम्मी दौ़ड़’ ’’मम्मी मिल्खा, मम्मी मिल्खा’’ आदि कहते हूटिंग कर रहे थे। प्रतिभागी अभिभावक माताओं ने व्यक्तित्व प्रतियोगिता में जहां प्रचलित राजस्थानी व फिल्मी गीतों के मुखड़े व भजनों के साथ लघु कैटवाक कर स्वयं आनंद लिया वहीं बच्चों व उपस्थित शिक्षिकाओं का मनोरंजन किया।

यह हुआ स्कूल में तीन दिवसीय खेल व दीपावली महोत्सव के तहत।इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाओं दी।

अभिभावक माताओं की म्यूजिकल चैयर, सूई धागा पिरोने, नीम्बू व बोरा दौड़ तथा भारतीय संस्कृति अनुसार प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में करीब 200 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने अपनी पारम्परिक पोशाक में हिस्सा लिया।

ये हैं विजेता :-

शाला प्राचार्या वीना शर्मा ने बताया कि बच्चों की टेबल टेनिस स्पर्द्धा में सुब्रतो हर्ष, शतरंज में भारत व्यास, धीमी साइकलिंग में लीजा व मनीष, बोरा दौड़ में पुखराज, व प्रियांशी अव्वल रही। खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी आदि की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

अभिभावक माताओं की म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता में सुबोध कंवर व मैना चांडक अव्वल रहीं वहीं नीम्बू दौड़ में संतोष ढाल, सुई धागा स्पर्द्धा में सीमा चौधरी व बोरा दौड़ में शमाकांता ने पहला स्थान प्राप्त किया।

झूम उठा संसार :-

प्रतियोगिताओं के दौरान ’’हवन कुंड मस्तो का झुंड’, ’’मोहे तू रंग दे बसंती’’, होलिया में उ़ड़े गुलाल’’ आदि गीतों पर अभिभावक माताओं ने नृत्य कर बच्चों का मन मोह लिया। पूरा परिसर झूम उठा।

इनका रहा नेतृत्व:-

प्रतियोगिताए शगुन पांडे, के निर्देशन में सुधांशु कश्यप के नेतृत्व में आयोजित की गई। स्कूल प्रबंध कमेटी के अमिताभ हर्ष ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं के समापन पर आतिशबाजी कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। स्कूल में सोमवार से 3 नवम्बर 2016 तक दीपावली अवकाश रहेगा।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!