लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 रविवार को

bikaner samacharबीकानेर, 22 अक्टूबर। लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 रविवार को 89 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित होगी। इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) तथा परीक्षा समन्वयक यशवंत भाकर ने बताया कि पहली पारी में प्रातः 9 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान एवं गणित तथा दूसरी पारी में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 89 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 22 सरकारी तथा 67 निजी भवन हैं। परीक्षा के लिए कुल 25 हजार 874 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तथा 21 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। प्रत्येक उड़नदस्ते में राजस्थान प्रशासनिक, पुलिस एवं शिक्षा सेवा के एक-एक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार 21 उपसमन्यक तथा 156 ऑब्र्जवर नियुक्त किए गए हैं। 67 निजी भवनों में प्रति भवन दो-दो तथा 22 सरकारी भवनों में प्रति भवन एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नाजिम अली को नोडल अधिकारी (पुलिस) नियुक्त किया गया है। उमाशंकर किराड़ू उपसमन्वयक अधिकारी हाेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है तथा प्रत्येक केन्द्र की वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल, ब्लूटूथ तथा केलकुलेटर सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को कोई भी एक मूल पहचान पत्र लाना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ से होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा से संबंधित पूछताछ एवं अन्य जानकारी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। एएलआर नटवर आचार्य नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे।

—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!