मुरलीपुरा में बनेगी 20 लाख लीटर भराव क्षमता की टंकी

शनिवार को विधाधर नगर के विधायक श्री नरपत सिंह राजवी करेंगे शिलान्यास।
phed-Rajasthanजयपुर, 25 नवंबर। जलदाय विभाग द्वारा जयपुर शहर के मुरलीपुरा क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में पानी के कम दबाव की शिकायतों को दूर करने के 20 लाख लीटर की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास शनिवार को प्रातः 10 बजे विधाधर नगर के विधायक श्री नरपत सिंह राजवी करेंगे।
अधिशाषी अभियंता श्री अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में आरयूआईडीपी द्वारा निर्मित उच्च जलाशयों मुरलीपुरा (उत्तर), मुरलीपुरा (दक्षिण) एवं मुरलीपुरा स्कीम से कॉलोनियों में सीधी पम्पिंग द्वारा जल वितरण किया जाता है। क्षेत्र की जनसंख्या व कनेक्शन बढ़ने से कुछ कॉलोनियों में कम दबाव की षिकायत प्राप्त हो रही थी।
उन्हाेंने कहा कि इसके समाधान के लिए पिछले दिनों मुरलीपुरा स्कीम में 20 लाख लीटर की पानी की टंकी के निर्माण एवं 7.50 किलोमीटर मुख्य पाइपलाइन फीडर जोड़ने बिछाने के कार्य को 330 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को एक वर्ष में पूरा किया जाना प्रस्तावित है।
25 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभान्वित
श्री राठौड़ ने बताया कि पानी की टंकी के निर्माण से लगभग 25,000 निवासियों को पेयजल बेहतर दबाव से उपलब्ध होगा। लाभान्वित होने वाली कॉलेानियों में मुरलीपुरा स्कीम ब्लॉक ए,बी,सी,डी,ई, रूचि विहार, रामनगर, जय नगर, यादव नगर, विकास नगर ए,बी,सी, विकास नगर विस्तार, सूर्य नगर, अल्कापुरी, शिव नगर प्रथम, द्वितीय, शिव नगर, जय चामुण्डा कॉलोनी, सोनी का बाग, बालाजी विकार, आर्य नगर विस्तार, देवधारा कॉलोनी, गणेष नगर प्रथम, द्वितीय, आईएस नगर, मीणा कृषि फार्म आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!