कर्मचारियों ने चिकित्सा मंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन

bikaner samacharअखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष व कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित के नेतृत्व में स्थायी व अस्थायी राज्य कर्मचारीयों की जायज मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आन्दोलन के तहत शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर कार्मिक हितों के लिए 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। महासंघ के आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त मंत्रीमंडलीय उपसमिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित को शीघ्र ही मंत्रीमंडलीय उपसमिति की आगामी बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने की बात कही, गौरतलब है कि मंत्रीमंडलीय उपसमिति की पिछली बैठक 24 अगस्त 2016 को जयपुर में सचिवालय के समिति कक्ष में हुई थी जिसमें एनआरएचएम, एमएनडीवाई, महिला बाल विकास, नर्सेज आदि कार्मिकों के विभिन्न मुद्दों पर सैद्धान्तिक सहमति बनी थी। चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपने गए शिष्ट मंडल में किशोर व्यास, प्रहलाद किराडू, नारायण भादाणी, राहूल शर्मा, जितेन्द्र छंगाणी व नवल शामिल थे।

12 दिसम्बर के आन्दोलन को सफल बानाने के लिए किया जनसंपर्क

एकीकृत महासंघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे कर्मचारी आन्दोलन को सफल बनाने के लिए आज कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुआई में जिलाधीश कार्यालय, यूआईटी कार्यालय, बीकानेर तहसील, वाणिज्य कर विभाग, के कर्मचारीयों से जनसंपर्क कर कर्मचारी आन्दोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जनसंपर्क में गुरमीत सिंह, महिपाल चैधरी, पवन भाटी आदि विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेता शामिल हुए। आज मेडिकल काॅलेज और पीबीएम अस्पताल में जनसंपर्क किया जाएगा।

error: Content is protected !!