लोगो को नही मिल रहा मनरेगा में रोजगार व् राशन सामग्री

img-20161202-wa0064फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 2 दिसंबर । गीगचा गांव की सहरिया बस्ती के लोगो को अभी तक भी गेंहू,घी, तेल,दाल नही मिला । इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया कि डीलर लकड़ाई का डीलर रंगलाल समय पर राशन सामग्री नही देता है । और लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करता है । और तो और राशन कार्ड में एडवांस में एंट्री कर देता है । उन्होंने बताया कि हम तो पढ़े लिखे तो है नही हमे क्या मालूम राशन में क्या लिखता है । वही लोगो को मनरेगा में रोजगार भी नही मिल रहा है । इस कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए है । इसी तरह गरडा ग्राम पंचायत की सहरिया बस्ती के श्रमिकों का एक मस्टरोल का भुकतान अभी तक नही हुआ है । और ना ही मनरेगा काम अभी चालू हुआ है । इसी तरह नेतराम व् कंचन बाई ने बताया कि हमें गेंहू भी नही मिल रहा है, जबकि पहले तो मिल रहे थे । करीब 2-3 माह से नही मिल रहे है । गेंहू नही मिलने की समस्या अधिकांश गाँवो से निकल कर आ रही है । लोगो ने बताया कि डीलर के पास जाते है तो वह कहता है आपके नाम के आगे शून्य आता है । इस कारण आपको गेंहू नही मिल सकता । जिन सहरिया समुदाय के लोगो ने नए राशन कार्ड बनवाये है । उनको सामग्री नही मिल रही है । मनरेगा में रोजगार व् राशन नही मिलने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है । और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी लगातार अवगत कराया जा रहा है । उसके बाद भी समाधान नही हो रहा है । इस कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद के अधिकांश लोगो में त्राहि त्राहि मची हुई है । रसद विभाग में बात करते हे तो सीडिंग करने या अपील करने की बात कहकर टाल दिया जाता है । जबकि लोगो का कहना है कि हमने अपील भी कर दी है, और डीलर के पास आधार कार्ड भी जमा करा दिया है । उसके बाद भी इनकी समस्या का हल नही हुआ है ।

” अभी जॉब कार्ड वेरिफिकेशन का काम चल रहा है । और अधिकांश ग्राम पंचायतों का काम पुरा हो चूका है । और जिन ग्राम पंचायतों का वेरिफिकेशन हो गया है उनका डाटा फीड किया जा रहा है । जैसे ही यह काम पुरा हो जायेगा, लोगो का भुकतान व् मनरेगा में रोजगार शुरू कर दिया जावेगा ”
सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम किशनगंज ।

error: Content is protected !!