माता आसरी बाई का 60वां वार्षिक उत्सव की शोभायात्रा 27 को

सिंधी सहनाई और ढोल नगाड़ों पर होगी सिंधी छेज

badmer newsबाड़मेर 26.12.2016
स्थानीय माता आसरी बाई मंदिर कल्याण पुरा में माता आसरी बाई का 60 वां वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा व मेला, 27, 28 को धूमधाम से मंदिर गादीपति भाउ कैन्यालाल व फुलवानी परिवार के सानिध्य में मनाया जायेगा। 26 तारीख को रात्रि नो बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा बाबा रामदेव व सिंधी भजनों पर शानदार प्रस्तुतीयां दी गई। खम्मा-खम्मा मारा रूणीचे रा धणीया,थाने धावे आखा मारवाड़, आखो गुजरात रे। लाल मुंझी पत रख जा भला झूले लालण, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि प्रातः 9 बजे मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा। प्रातः 10 बजे धव्जारोहण कर मेले का आगाज होगा। 27 को प्रातः 10 बजे मंदिर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस शोभायात्रा में रथ पर माता आसरी बाई की मूर्ति विराजमान होगी व सिंधी सहनाई और ढोल नगाड़ों पर सिंधी छेज शहर के मुख्य मार्गो पर लगाई जायेगी। यह यात्रा अंहिसा चौराहा, स्टेषन रोड़, मल्लीनाथ मार्केेट, गांधी चौक, सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजन होगा । रात्री 9 बजे विषाल भजन संध्या अषोक कुमार एण्ड पार्टी अजमेर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। 28 दिसम्बर को मेला का समापन समारोह माता की समाधि पर भोग लगाकर भाउ कैन्यालाल के आर्षिवाद प्रवचनो के साथ होगा।
सिंधी समाज के अध्यक्ष र्मिचुमल कृपलानी ने जानकारी दी की इस वार्षिक उत्सव में सिंधी सेन्टल पंचायत के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य हर कार्य में अग्रणी रहेगें व इस उत्सव में देष और विदेष से सैकड़ों की तादाद में भक्तजन सिरकत करेगें। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए माता आसरी का मंदिर व पांडाल रंग बिरंगी लाईटों,फरियों, पताकाओं द्वारा सजाया सवारा गया है।
भारतीय सिंधु सभा जिलाध्यक्ष भगवानदास ठारवानी ने बताया कि माता आसरी बाई उत्सव की शोभायात्रा का फूल बरसा कर भारतीय सिंधु सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया जायेगा।
भगवानदास आसवनी
प्रवक्ता
सिंधी सेन्टल पंचायत
मो. 9414269185

error: Content is protected !!