खूले में शोच मुक्त यात्रा का ग्रामीणों ने काले झण्डे दिखा किया विरोध

zzzमेनार। ग्राम पंचायत ताणा गांव में 470 शौचालय बनवाने पर ग्रामीणों ने बताया कि 470 शौचालयों में से 10 प्रतिशत भी चालू नहीं है। ताणा गांनव शौच मुक्त नही होने पर तथा कही लोगों के अभी तक शौचालय नहीँ बने फिर भी शौचालय मुक्त यात्रा निकालने पर सैंकड़ों लोगों ने रैली को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ताणा की आबादी लगभग पांच हजार की है।जिसमें लगभग 1200 सौ मकान है, जिसमें 350 मकानो में ही शौचालय बने है। ग्रामीणों ने बताया की लगभग 30 प्रतिशत लोगों को ही सुविधा प्राप्त हुआ है। जब की ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ हो रहा है । ग्रामीणों ने सही जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर विरोध किया।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!