बीपीएल छोड़े योग्य परिवार जागरूकता अभियान चलाएगा ग्रुप फॉर पीपल

badmer newsबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में जिला प्रशासन के शाहयोग से सक्षम बी पी एल परिवारों को सरेंडर करने के लिए अभियान चलाएगा।। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि ग्रुप द्वारा जिले के समस्त उन योग्य परिवारों से आग्रह किया जायेगा जो सक्षम होते हुए बी पी एल श्रेणी में बने हुए हे तथा वास्तविक हक़दार परिवारों का अधिकार छीन रहे हैं।।ग्रुप फॉर पीपल ऐसे सक्षम परिवारों से आग्रह करता है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उनका अधिकार उन्हें लौटाने में सहयोग करे तथा अपना बी पी एल सरेंडर करे।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि ग्रुप फॉर पीपल शहर के समस्त वार्डों में अभियान शुरू करेगी।।उससे पहले सक्षम परिवार अपना बी पी एल सरेंडर करे।ताकि गरीब परिवारों को इसका लाभ मिले।यह अंतिम अवसर हैं।बी पी एल परिवारों के नाम सार्वजनिक करने के साथ मकान के आगे BPL परिवार का टैग लगाया जायेगा।।

जागरूकता अभियान के प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि शहर के सभी वार्ड में जागरूकता बैठके कर लोगो को समझाईस की जायेगी।।अपनी इच्छा से बी पी एल श्रेणी जिला प्रशासन के समक्ष सरेंडर करे।बाद में जांच में पाए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।।अभियान का मूल उद्देश्य बी पी एल का लाभ वास्तविक जरूरतमन्दों को मिले।गरीब परिवारों को उनका अधिकार मिले।

मोतीनगर में वस्त्र वितरण रविवार को

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग द्वारा रविवार को शाम चार बजे मोतीनगर में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

महिला विंग सहसंयोजक श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की कच्ची बस्ती में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सम्बल प्रदान करते हुए उन्हें सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र ,स्वेटर ,कम्बल आदि वितरित किये जायेंगे ,

error: Content is protected !!