नोटबंदी किसानों, गरीबों एवं मजदूरों का अपमान – चौधरी

नोटबंदी एवं भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का विषाल धरना -प्रदर्षन
प्रधानमंत्री मोदी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाने की मांग

badmer newsबाड़मेर 07.01.2016
नोटबंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला कर देष की आर्थिक विकास दर को स्थिर कर दिया है। भारत की जीडीपी दिनोंदिनों घट रही है। सरकार के इस निर्णय से आमजन परेषान दुखी एवं त्रस्त है। यह विचार एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अनिल चौधरी जिला कांग्रेस बाड़मेर द्वारा नोटबंदी एवं भ्रष्टाचार के विरोध मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्षन मंे व्यक्त किए। चौधरी ने कहा कि मोदी देष के पहले प्रधानमंत्री है जिस पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगा है।
एआईसीसी पर्यवेक्षक अनिल चौधरी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेषा विकास का कार्य किया है और अंग्रिम पंक्ति मंे बैठे किसान मजदूर एवं गरीब के कल्याण एवं हित के बारे में निर्णय लिये लेकिन भाजपा देष को बांटने एवं लोकतंत्र को दबाने का कार्य कर रही है। उन्होनें नोटबंदी को जनविरोधी बताते हुए कहा कि नोटबंदी से देष में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमत्रंी नरेन्द्र मोदी को इसकी जांच करानी चाहिए एवं नोट बंदी के कारण अपनी जान गवाने वाले किसान, मजदूरों को मुआवजा दिया जावें, नोटबंदी से आर्थिक अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। कृषि अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है। छोटे मध्यम उद्योग धंधे बंद हो गये है। नौकरिया खत्म हो गई देष की आय को गहरी चोट पहुंचाई है।
प्रदेष पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री अमीन खान ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का 132 साल का गौरवषाली इतिहास है, कांग्रेस ने देष को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने में महती भूमिका निभाई है। कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस सरकारों ने देष के सर्वागीण विकास मंे महत्वपूर्ण भागीदारी रही है।
अमीन खान ने नोटबंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह निर्णय बिना किसी पूर्व योजना एवं अदूरदर्षिता का परिणाम है। जिसके कारण देष की आर्थिक दषा एवं दिषा ठप्प हो गई। प्रदेष महासचिव शब्बीर हुसैन खान ने नोटबंदी को आर्थिक सर्जिकल जैसी कार्यवाही बताने पर प्रहार करते हुए कहा कि सर्जिकल के समय सम्पूर्ण पूर्व व्यवस्था एवं योजना बनाई जाती है लेकिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के निर्णय से पूर्व कोई कार्ययोजना नहीं तैयार की जिसका परिणाम सबके सामने है।
प्रदेष सचिव जगदीष चौधरी ने नोटबंदी के कारण हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाने एवं इससे हुए देष मंे नुकसान का मुआवजा दिये जाने की बात कही। रामस्नेही संत भजनाराम ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए नोटबंदी के फैसले को जनविरोधी एवं आर्थिक नुकसान वाला कदम बताया। पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने नोटबंदी के कारण हो रही परेषानीयांे का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी से देष में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देष को बताये की नोटबंदी से देष मंे कितना काला धन जमा हुआ है। जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने देष में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों से आमजन को अवगत करावें।
आज के धरने को पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, श्रम सलाहकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गफूर अहमद, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मृदुरेखा चौधरी बीसीसीबी के पूर्व अध्यक्ष डूंगराराम काकड़, नारायण विष्नोई, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एसटी विभाग जिलाध्यक्ष हनुमान भील, एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, खेलकूद विभाग जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, एडवोकेट महेन्द्र चौधरी, नरेष भादू, बजरंग पालीवाल ने भी सम्बोधित किया।
धरने के पष्चात एआईसीसी पर्यवेक्षक अनिल चौधरी के नेतृत्व मंे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच एवं नोटबंदी की नुकसान भरपाई हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर बाड़मेर को सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने इसकी प्रति आगे प्रेषित करने का भरोसा दिलाया।
आज के धरने मंे प्रदेष सचिव शम्मा खान, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, महामंत्री चैनसिंह भाटी, प्रधान ताजाराम चौधरी, पुष्पा चौधरी, तेजाराम मेघवाल, भगवती मेघवाल, सिमरथाराम बेनिवाल, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष रहीम खान, पताराम कलबी, बच्चू खान, नजीर मोहम्मद, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, जिला प्रवक्ता मुकेष जैन, किसान कांग्रेस प्रदेष उपाध्यक्ष खेताराम चौधरी, पूर्व सरपंच रोषन खान, विचार विभाग जिलाध्यक्ष डॉ. एमआर गढवीर, हजारीदान, हुसैन खान, नरसिंग प्रजापत, बलवीर माली, नरेष देव सहारण, दीपक परमार, हिमथाराम सारण, बाबूलाल महिया, रहमान खान सरपंच, किस्तुरसिंह, दुर्जनसिंह सहित सैकड़ों की संख्या मंे कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधियांे एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मुकैष जैन ने किया।

फतेह खान
जिलाध्यक्ष
मो. 9983246091

error: Content is protected !!