बिजली विभाग की लापरवाही,कभी हो सकता है हादसा

IMG-20170119-WA0049एच एम् आर सी बारां
शाहबाद 19 जनवरी । कस्बे के बस स्टैंड पर पिछले कई वर्षों से बिजली की केबल इतनी नीचे लटक रही है । कि बस पर चढ़ने वाले यात्रियों को इनसे खतरा बना रहता था । बिजली विभाग द्वारा बस स्टैंड पर लगी डीपी के पास लोहे के दो पोल खड़े करवाए गए, लेकिन पोल को मशीन से गड्ढा कर पोल खड़े कर मिटटी भरा दी गई । जबकि पोल के नीचे गिट्टी सीमेंट कराना चाहिए, लेकिन इसऔर अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तथा पोल को खड़ा कर बिजली की केबिलों को बांध दिया गया । लेकिन इसी तरह बस स्टैंड पर और भी दो तीन केबल अभी भी लटक रही है । यह केबल बिजली के पोल से टेलीफोन के पोल पर बंधी हुई है । ,बस स्टैंड पर स्थित दुकानदार कमल मित्तल ने बताया कि बस स्टैंड पर लगी डी पी के चारों तरफ लगी लोहे की जाली में दो-तीन दिन से करंट आ रहा है । इसको लेकर विभाग के कर्मचारियों को इस बात से अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है । जिसके कारण कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । जयपुर विधुत वितरण निगम के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता का बस स्टैंड पर लटकती लाइनों एवं खड़े किए गए पोल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह कस्बे में भी बिजली के तार जगह-जगह नीचे लटके हुए हैं । जिसके कारण बड़े वाहनों को इनसे परेशानी होती है । कई बार बिजली की केबल ज लकर टूट जाती है । तथा विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी घंटो तक मौके पर नहीं पहुंचते हैं। कस्बे की जनता ने अधिशासी अभियंता से इसकी जांच कराने एवं बस स्टैंड पर लटक रही केबल को ऊंचा कराने की मांग की है ।

error: Content is protected !!